जमीन सर्वे: रैयतों के लिए स्वघोषणा का आखिरी मौका, इस तारीख तक कर लें यह काम

Bihar Land Survey: सरकार ने स्वघोषणा पत्र देने के लिए और 15 दिनों तक का समय दे दिया है. अब 15 अप्रैल तक यह पोर्टल खुला रहेगा. रैयतों को हर हाल में 15 तारीख तक अपनी जमीन से संबंधित स्वघोषणा पत्र पोर्टल पर अपलोड कर देना होगा.

By Ashish Jha | April 7, 2025 6:50 AM

Bihar Land Survey: पटना. बिहार में विशेष भूमि सर्वेक्षण का पोर्टल अब बंद होने जा रहा है. रैयतों को 31 मार्च तक जमीन से संबंधित स्वघोषणा पत्र विभाग को उपलब्ध कराना था, लेकिन बहुत से ऐसे जमीन मालिक हैं, जिन्होंने निर्धारित समय सीमा के भीतर स्वघोषणा पत्र जमा नहीं कर सके हैं. ऐसे में सरकार ने स्वघोषणा पत्र देने के लिए और 15 दिनों तक का समय दे दिया है. अब 15 अप्रैल तक यह पोर्टल खुला रहेगा. रैयतों को हर हाल में 15 तारीख तक अपनी जमीन से संबंधित स्वघोषणा पत्र पोर्टल पर अपलोड कर देना होगा.

15 अप्रैल तक खुला रहेगा पोर्टल

भू राजस्व विभाग ने जमीन मालिकों को 31 मार्च कर स्वघोषणा पत्र जमा करना था, लेकिन बहुत से लोगों ने अबतक इस काम को पूरा नहीं किया है. इसको देखते हुए राज्य सरकार के भू राजस्व मंत्री संजय सरावगी ने स्वघोषणा पत्र देने की तिथि को 15 दिनों के लिए बढ़ा दिया है. सरकार के इस फैसले से रैयतों को बड़ी राहत मिली है. अब जमीन मालिक 15 अप्रैल तक अपनी जमीन की जानकारी ऑनलाइन या ऑफ लाइन मोड में दे सकेंगे.

नहीं जमा करनेवालों की बढ़ेगी परेशानी

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देश के अनुसार, 15 दिन की तिथि मुख्य रूप से उन जिलों के लिए बढ़ाई गई है, जिन जिलों में स्वघोषणा पत्र जमा करने की उपलब्धि काफी कम रह गई है, लेकिन इसका लाभ सभी जिलों के जमीन मालिकों को लाभ मिलेगा. वैसे जमीन मालिक जिन्होंने अबतक अपनी जमीन का स्वघोषणा पत्र जमा नहीं किया है अगले 15 तारीख के भीतर जरूर कर लें, वरना उनकी परेशानी बढ़ सकती है.

Also Read: बिहार की 4 नदियों पर बनेंगे 12 नए पुल, इन शहरों से लोग अब तीन घंटे में पहुंचेंगे पटना