Bihar Land Survey: डीसीएलआर अब नहीं कर सकेंगे काम में लापरवाही, विभाग ने दिए कार्रवाई के निर्देश
Bihar Land Survey: बिहार में अब भूमि सर्वेक्षण के काम में डीसीएलआर को लापरवाही करना भारी पड़ सकता है. उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई हो सकती है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने यह निर्देश जारी किया है. पढे़ं पूरी खबर…
Bihar Land Survey: बिहार में भूमि सर्वेक्षण का काम युद्धस्तर पर जारी है. रैयतों की सुविधा के लिए विभाग आए दिन नए-नए निर्देश जारी करता है. प्रक्रिया में किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरती जा रही है. इसी क्रम में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशलाय में सोमवार को 50 डीसीएलआर के कामों की समीक्षा की. विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि हर महीने खराब काम करने वाले 10 डीसीएलआर को चिह्नित कर फॉर्म A के तहत विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
50 डीसीएलआर की समीक्षा रिपोर्ट
बता दें, समीक्षा बैठक की शुरुआत सभी 50 डीसीएलआर की समीक्षा रिपोर्ट के प्रेजेंटेशन से की गई. इसमें सभी डीसीएलआर की विभिन्न पैरामीटर पर परफॉरमेंस के आधार पर रैंकिंग की गयी थी. प्रेजेंटेशन में आरसीएमएस पोर्टल पर पेंडिंग केस, बीएलडीआरए में पेंडिंग, आरसीएमएस में म्युटेशन अपील की स्थिति, ऑनलाइन जमाबंदी की स्थिति, सरकारी भूमि पर कार्रवाई की स्थिति, सरकारी जमीन के दाखिल खारिज की स्थिति एवं अभियान बसेरा दो की स्थिति पर सभी डीसीएलआर की कार्रवाई की प्रस्तुति दी गयी. मंत्री ने कहा कि नियमित कामों के निरीक्षण से ही कार्यप्रणाली में सुधार आता है.
विभाग डिजिटल मोड में है
समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री ने कहा कि राजस्व विभाग में आम नागरिकों के अधिकांश मामले कोर्ट में पहुंचते हैं. इसलिए इसको भी प्राथमिकता देकर समय से समस्या के समाधान की जरूरत है. अभी विभाग पूरी तरह से डिजिटल मोड में है. एसीएस दीपक कुमार सिंह ने कहा कि प्रत्येक माह राजस्व से संबंधित सभी अधिकारियों की परफॉर्मेन्स रिपोर्ट बन रही है. इसमें कई की रिपोर्ट अपेक्षा से नीचे है. सचिव जय सिंह ने कहा कि आरसीएमएस पोर्टल की समीक्षा में कई डीसीएलआर की रिपोर्ट बहुत खराब है.
ALSO READ: Mandi Bhav: गेहूं के रेट में उतार चढ़ाव जारी, जानिए 29 अप्रैल का ताजा भाव
