Bihar Land: अपार्टमेंट रजिस्ट्री का बदला नियम, अब नहीं होगी फ्लैट की जमाबंदी

Bihar Land: अब अपार्टमेंट की जमीन की जमाबंदी व्यक्तिगत न होकर सामूहिक होगी. बिल्डर या सोसाइटी के नाम पर जमाबंदी होगी, जिसमें सभी फ्लैटधारियों का जिक्र होगा. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग इसके लिए नई नियमावली तैयार कर रहा है.

By Ashish Jha | May 18, 2025 10:32 AM

Bihar Land: पटना. बिहार में अपार्टमेंटों की खरीद-बिक्री में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है. अब अपार्टमेंट की जमीन की जमाबंदी व्यक्तिगत न होकर सामूहिक होगी. बिल्डर या सोसाइटी के नाम पर जमाबंदी होगी, जिसमें सभी फ्लैटधारियों का जिक्र होगा. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग इसके लिए नई नियमावली तैयार कर रहा है. दो महीने के भीतर इसके लागू हो जाने के आसार हैं. इसके पहले व्यक्तिगत जमाबंदी कायम की जा रही थी.

जमीन की जमाबंदी का ही प्रावधान

विभागीय अधिकारियों के अनुसार बिहार भूमि दाखिल-खारिज अधिनियम 2011 और 2012 के प्रावधानों के तहत रैयतों से प्राप्त आवेदन के आलोक में दाखिल-खारिज की कार्रवाई अंचल स्तर पर की जाती है. अब तक जो लोग फ्लैट की खरीद करते थे उनके नाम पर जमीन के एक हिस्से की दाखिल खारिज की जाती थी, लेकिन सरकार ने अब यह नियम बदल दिया है. विभाग को सूचना मिल रही है कि अर्पाटमेंट निर्माण के लिए खरीदी गई या समझौते से प्राप्त की गई भूमि का दाखिल-खारिज फ्लैटधारियों के नाम से कुछेक अंचल कार्यालयों ने कर दिया है, जबकि भूखंड का नामांतरण फ्लैटधारियों के नाम से किए जाने का कोई प्रावधान नहीं है.

भविष्य में पैदा हो सकता था विवाद

विभाग के सॉफ्टवेयर में भी इसका प्रावधान नहीं है. ऐसी स्थिति में भविष्य में जटिलताएं उत्पन्न हो सकती हैं. इससे संबंधित बदलाव भी सॉफ्टवेयर में लाया जाएगा. इसकी तैयारी विभाग के स्तर पर की जा रही है. बताते चलें कि जमीन की महंगाई और शहरी इलाके में भूमि की कमी के कारण बिहार में भी अपार्टमेंट कल्चर तेजी से बढ़ रहा है. बड़ी संख्या में अपार्टमेंटों का निर्माण भी कराया जा रहा है. बड़े शहरों में इसकी डिमांड काफी है. अपार्टमेंट में रहनेवालों के हितों की रक्षा के बिहार में रेरा का गठन किया गया है. राज्य में इस कारोबार को करनेवाली कंपनियों की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है.

Also Read: Bihar Land: बिहार में रिजर्व फैसले का चल रहा खेला, सुनवाई खत्म कर मामला लटका रहे DCLR