बिहार में मौसम का यू-टर्न, 40 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, बढ़ेगी कनकनी

Bihar Ka Mausam: बिहार में पछुआ हवा के कारण ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. 24 जनवरी के 6.9°C के साथ सबौर सबसे ठंडा रहा. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक 40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने और सुबह-शाम कोहरे का अलर्ट जारी किया है.

Bihar Ka Mausam: बिहार में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल रहा है. इससे आम जनजीवन प्रभावित होने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में पछुआ हवा और कोहरे का प्रभाव बना हुआ है. इस वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.

बिहार मौसम सेवा केंद्र का अलर्ट

कोहरा और तेज हवाओं का अलर्ट

मौसम विभाग के पूर्वानुमान ने बताया कि राज्य में सुबह और देर शाम के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने की स्थिति जारी रहेगी. इसके साथ ही, अगले दो दिनों के दौरान बिहार के अधिकांश भागों में 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. दिन के समय आंशिक धूप खिलने से राहत मिल सकती है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

न्यूनतम और अधिकतम तापमान का अनुमान

आगामी 26 जनवरी तक के लिए जारी पूर्वानुमान में बताया है कि राज्य के अधिकांश हिस्सों में रात का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री से 14 डिग्री के बीच रहेगा. दिन का अधिकतम तापमान 22 डिग्री से 28 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. पछुआ हवाओं के कारण कनकनी का अहसास बना रहेगा. इससे रात और सुबह के समय विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.

तापमान के ताजा आंकड़ों के मुताबिक भागलपुर का सबौर का सबसे ठंडा स्थान रहा. यहां न्यूनतम पारा 6.9 डिग्री तक गिर गया. राजधानी पटना में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया गया. इसमें 0.6 डिग्री की मामूली वृद्धि हुई. गया में 9 डिग्री के साथ 0.6 डिग्री की गिरावट देखी गई. मुजफ्फरपुर में 12.5 डिग्री, पूर्णिया में 11.7 डिग्री, समस्तीपुर में 8.2 डिग्री और राजगीर में पारा 7.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

इसे भी पढ़ें: नाम के समाजवादी नेताओं ने डुबोई RJD की लंका, विधायक भाई वीरेंद्र का बड़ा हमला

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Paritosh Shahi

परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >