Bihar Rain Alert: बिहार के इन 14 जिलों में भयंकर बारिश मचाएगी तबाही! IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Bihar Rain Alert: बिहार में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. जहां एक ओर राज्य के 24 जिलों में लू का कहर जारी है, वहीं दूसरी ओर 14 जिलों में आंधी-बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को हीटवेव को लेकर येलो अलर्ट और कुछ इलाकों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

By Abhinandan Pandey | May 16, 2025 6:50 AM

Bihar Rain Alert: बिहार में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. एक ओर राज्य के 24 जिलों में भीषण गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है, वहीं दूसरी ओर उत्तर-पूर्वी और सीमावर्ती 14 जिलों में आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की गई है. शुक्रवार को मौसम विभाग ने राज्य में हीटवेव को लेकर येलो अलर्ट और बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के अनुसार, हीटवेव प्रभावित जिलों में तापमान सामान्य से 3-4 डिग्री अधिक दर्ज किया जा सकता है. कुछ जिलों में पारा 42 से 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका जताई गई है. बीते 24 घंटे में रोहतास का तापमान 43.6 और गया का 43.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो अब तक का सर्वाधिक रहा.

इन जिलों में तापमान 40 डिग्री पार

पटना, शेखपुरा, औरंगाबाद, भोजपुर, नालंदा और वैशाली जैसे जिलों में तापमान 40 डिग्री को पार कर गया है. इन इलाकों में लू के थपेड़े लोगों की सेहत पर असर डाल रहे हैं, जिससे बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.

बारिश और आंधी का खतरा बढ़ा

वहीं, दूसरी तरफ 17 और 18 मई को बिहार के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है. पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर और बांका जिलों में तेज आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी है. इन जिलों में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि गोपालगंज, सिवान, सारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा, खगड़िया, मुंगेर और जमुई में येलो अलर्ट है.

क्या बरतें सावधानी?

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि हीटवेव वाले क्षेत्रों में धूप में निकलने से बचें और पर्याप्त पानी पिएं. वहीं, बारिश और आंधी वाले जिलों में बिजली की चपेट से बचने के लिए खुले स्थानों से दूर रहें. किसानों को भी सुझाव दिया गया है कि वे फसल की कटाई और भंडारण में सावधानी बरतें.

Also Read: पिता को खोया, हौसला नहीं… बिहार की दिव्या पहले ही प्रयास में बनी जज, पूरी की पिता की अधूरी ख्वाहिश

Next Article

Exit mobile version