Bihar Rain Alert: बिहार में मानसून की एंट्री, इन 21 जिलों में होगी भयंकर बारिश! IMD ने जारी किया अलर्ट

Bihar Rain Alert: बिहार में आखिरकार मानसून ने दस्तक दे दी है. 17 जून 2025 को दक्षिण-पश्चिम मानसून ने राज्य के पूर्वी हिस्सों से प्रवेश किया. इसके साथ ही कई जिलों में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी 38 जिलों में अलर्ट जारी किया है.

By Abhinandan Pandey | June 18, 2025 6:54 AM

Bihar Rain Alert: बिहार में आखिरकार प्रतीक्षा खत्म हुई और 17 जून 2025 को दक्षिण-पश्चिम मानसून ने राज्य में आधिकारिक तौर पर दस्तक दे दी. मौसम विभाग के मुताबिक, हर साल की तरह इस बार भी मानसून ने पूर्वी जिलों से एंट्री ली है. मानसून के प्रवेश के साथ ही राज्य के कई हिस्सों में झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है.

मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के सभी 38 जिलों के लिए चेतावनी जारी की है. इनमें से 21 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जहां 50-60 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. वहीं, शेष 17 जिलों में येलो अलर्ट जारी हुआ है.

Bihar rain alert: बिहार में मानसून की एंट्री, इन 21 जिलों में होगी भयंकर बारिश! Imd ने जारी किया अलर्ट 2

26 जून तक मानसून के प्रभाव में आ जाएगा पूरा बिहार

राज्य के किशनगंज, कटिहार, औरंगाबाद, रोहतास, नालंदा, भोजपुर, बांका, भागलपुर, सीवान, बक्सर, मुंगेर और लखीसराय में मानसून की पहली बारिश दर्ज की गई है. इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 26 जून तक पूरा बिहार मानसून के प्रभाव में आ जाएगा और इस बार मानसून के सामान्य रहने की उम्मीद है.

कब कहां होगी बारिश:

18-19 जून: अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, सुपौल

20-21 जून: मधेपुरा, कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया, सहरसा, जमुई, मधुबनी, दरभंगा

22-24 जून: पटना, नालंदा, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, लखीसराय, शेखपुरा, बेगूसराय, समस्तीपुर, जहानाबाद

24-25 जून: सारण, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, भोजपुर, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, बक्सर

2019 में सामान्य से 34% अधिक हुई थी बारिश

बीते वर्षों के आंकड़े बताते हैं कि 2019 में बिहार में सामान्य से 34% अधिक वर्षा दर्ज की गई थी, जो पिछले 24 वर्षों में सबसे अधिक रही. मौसम विभाग ने फिलहाल ज्यादा वर्षा की संभावना से इनकार किया है, लेकिन किसानों और आमलोगों के लिए यह मानसून राहत की बौछार जरूर लेकर आया है.

Also Read: चना और दालों की MSP में बड़ा इजाफा, 6 शहरों में एयरपोर्ट; नीतीश कैबिनेट के 5 बड़े फैसले