Bihar Rain Alert: बिहार के इन 19 जिलों में होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
Bihar Rain Alert: बिहार में मौसम ने फिर बदली करवट, राज्य के 19 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. अगले 24 घंटे में तेज बारिश और आंधी की संभावना है, वहीं 25 मई से गर्मी दोबारा लौटने की चेतावनी दी गई है.
Bihar Rain Alert: बिहार में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. मौसम विभाग ने राज्य के 19 जिलों में तेज बारिश और आंधी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. अगले 24 घंटे के भीतर इन जिलों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और बारिश होने की संभावना जताई गई है. इससे लोगों को कुछ समय के लिए गर्मी से राहत मिल सकती है.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 25 मई से राज्य में दोबारा तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. गर्मी फिर से जोर पकड़ेगी और अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि राजधानी पटना समेत कुछ इलाकों में बादल छाए रहने की उम्मीद है.
बीते 24 घंटे: कहीं बारिश, कहीं अंधेरा
बिहार के कई जिलों में बुधवार को मौसम ने अजीब रंग दिखाया. बेतिया, बगहा, मोतिहारी, रक्सौल और दरभंगा में सुबह-सुबह ही काले बादलों की वजह से दिन में अंधेरा छा गया. वाहन चालकों को सड़कों पर हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा. मधुबनी, औरंगाबाद और अररिया में तेज हवा और बारिश ने मौसम को ठंडा बना दिया.
पूर्णिया और अररिया में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं राजधानी पटना में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई, जिससे मौसम सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली.
गर्मी फिर लौटेगी
हालांकि राहत ज्यादा दिन की नहीं होगी. मौसम विभाग का कहना है कि दो दिन बाद बिहार में फिर से गर्मी का असर तेज होगा. खासकर दक्षिणी और मध्य बिहार के जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार जा सकता है.
इस बार समय से पहले आ सकता है मानसून
इस बार मानसून के समय से पहले दस्तक देने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून 27 मई तक केरल पहुंच सकता है, जो सामान्य समय से चार दिन पहले है. ऐसे में बिहार में 13 से 15 जून के बीच मानसून की एंट्री संभव मानी जा रही है. पूर्णिया और किशनगंज के रास्ते मानसून राज्य में प्रवेश करेगा.
Also Read: बिहार में सुधा दूध हुआ महंगा, 22 मई से लागू होंगे नए दाम, जानें किस वेरिएंट की कीमत कितनी बढ़ी
