Bihar Rain Alert: बिहार के इन जिलों में अगले 48 घंटे तक होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी
Bihar Rain Alert: बिहार में एक बार फिर मौसम बिगड़ने के आसार हैं. शुक्रवार को राज्य के 32 जिलों में आंधी, वज्रपात और तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने 31 मई के लिए भी कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट घोषित किया है, जिससे अगले 48 घंटे लोगों के लिए सतर्कता भरे रहने वाले हैं.
Bihar Rain Alert: बिहार में मौसम एक बार फिर करवट ले चुका है. शुक्रवार, 30 मई को भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में खराब मौसम बना रहने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने राज्य के 32 जिलों में आंधी और ठनका (आकाशीय बिजली) को लेकर चेतावनी जारी की है. इसके तहत 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. वहीं अररिया, किशनगंज और पूर्णिया जैसे सीमांचल के जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
शनिवार के लिए भी अलर्ट, 8 जिलों पर मंडरा रहा खतरा
मौसम विभाग ने शनिवार, 31 मई के लिए भी चेतावनी जारी की है. राज्य के 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 30 जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है. इसका मतलब है कि कुछ क्षेत्रों में स्थिति और ज्यादा गंभीर हो सकती है. हालांकि, सीवान, छपरा, वैशाली, पटना, भोजपुर और बक्सर जिलों को इस चेतावनी से फिलहाल बाहर रखा गया है. बाकी जिलों में आंधी और वज्रपात की आशंका बनी हुई है.
पटना में छाए रहेंगे बादल, सूरज की तपिश ने बढ़ाई परेशानी
पटना में शुक्रवार को दिन भर बादल छाए रहने की संभावना है, लेकिन इससे गर्मी में खास राहत मिलने की उम्मीद कम है. गुरुवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 30.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. तापमान में मामूली बढ़ोतरी के साथ-साथ 48% आर्द्रता ने लोगों को भीषण गर्मी का एहसास कराया.
तापमान में उतार-चढ़ाव, बारिश बनी राहत की वजह
गुरुवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश भी दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, 17 जिलों में हल्की बारिश हुई, जिसमें पटना के पुनपुन क्षेत्र में सर्वाधिक 24.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. वहीं, गोपालगंज में 40.3 डिग्री और छपरा में 25.7 डिग्री सेल्सियस के साथ क्रमश: सबसे अधिक और सबसे कम तापमान दर्ज किया गया.
क्या करें, क्या न करें?
राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान खुले में ना रहें, पेड़ों या बिजली के खंभों के नीचे शरण ना लें और आवश्यकता न हो तो घर से बाहर न निकलें. विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों और खेतों में काम करने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. बदलते मौसम के इस दौर में बिहारवासियों को अगले 48 घंटे सतर्कता से बिताने की जरूरत है.
