Bihar Ka Mausam: बिहार के कई जिलों में अगले 48 घंटे में बढ़ेगी ठंड, चलेगी तेज हवा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Bihar Ka Mausam: बिहार मौसम सेवा केंद्र ने अलर्ट में बताया है कि बिहार में अगले 2 दिनों तक मौसम बदला-बदला सा रहेगा. इस दौरान कई जिलों में कोहरे का असर दिखेगा तो पटना, गया, नालंदा समेत कई जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.
Bihar Ka Mausam: बिहार मौसम सेवा केंद्र ने बताया कि आने वाले दो दिनों में राज्य के अधिकांश जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में बताया कि पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, सिवान, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिलों में सुबह और रात के समय हल्का से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके अलावा पटना, गया, नालंदा, औरंगाबाद, भागलपुर और बांका में भी ठंड बढ़ने और विजिबिलिटी कम होने की चेतावनी जारी की गई है.
कैसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, कई इलाकों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक की तेज पछुआ हवा चल सकती है. इस वजह से तापमान में और गिरावट हो सकती है. बिहार के ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान 8 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. यह तापमान दिसंबर के शुरुआती हफ्ते के हिसाब से काफी कम माना जाता है. इससे बहुत ठंड महसूस होगी.
दिन का अधिकतम तापमान 24 से 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा. इसका मतलब है कि दिन में हल्की धूप रहेगी, लेकिन सुबह और देर शाम ठिठुरन महसूस होगी.
लोगों को सतर्क रहने की सलाह
आने वाले दो दिनों में बिहार का मौसम ठंडा और हवा वाला रहने की संभावना है. कई क्षेत्रों में कोहरा भी परेशानी बढ़ा सकता है, इसलिए यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. लोगों को सलाह दी गई है कि सुबह और रात में गर्म कपड़े पहनें और बच्चों तथा बुजुर्गों का खास ध्यान रखें.
