Bihar Ka Mausam: अगले 48 घंटे झेलना पड़ेगा बर्फीली हवा और ठंड का जबरदस्त टॉर्चर, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Bihar Ka Mausam: बिहार में अगले 48 घंटों के लिये अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की माने तो, इस दौरान जबरदस्त ठंड के साथ पछुआ हवाओं और कोहरे की मार झेलनी पड़ेगी. विभाग से मिली चेतावनी के बाद लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है.

By Preeti Dayal | December 22, 2025 12:35 PM

Bihar Ka Mausam: बिहार के अलग-अलग जिलों में कड़ाके की ठंड लोग झेल रहे. इस बीच मौसम विशेषज्ञों की माने तो, पछुआ हवाओं की वजह से कंपकंपी का दौर अगले कुछ दिन और जारी रह सकता है. अगले 48 घंटे तक कड़ाके की ठंड और जबरदस्त कोहरे का दौर जारी रह सकता है. ऐसे में लोगों को सतर्क किया गया है कि बहुत जरूरी हो तभी घर से निकलें. इस दौरान बिहार में पछुआ हवा की वजह से कंपकंपी का दौर राज्य में जारी रह सकता है.

बिहार में मौसम बिगड़ने की वजह

मौसम विभाग की तरफ से बिहार में पड़ रही कड़ाके की ठंड को लेकर बताया गया कि आसमान में जेट स्ट्रीम हवा के चलने से बिहार में ठंडी हवा और घने कोहरे की स्थिति बने रहने की संभावना है. आज गया, नालंदा, अरवल और जहानाबाद जिलों के कुछ जगहों पर शीत दिवस जैसी स्थिति होने की संभावना जताई गई थी. आईएमडी पटना के पूर्वानुमान के अनुसार, कमोबेश यही मौसमी दशा मंगलवार को भी रहने की संभावना है. राज्य के अधिकतर इलाके के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

कई जिलों में दिन-रात के पारा में बेहद कम अंतर

राज्य के कई जिलों में उच्चतम और न्यूनतम तापमान में डेढ़ से चार डिग्री का अंतर रह गया. उदाहरण के लिए पटना और भागलपुर में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में केवल चार डिग्री के बीच अंतर रहा. सुपौल में तीन डिग्री और मुजफ्फरपुर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में केवल डेढ़ डिग्री का अंतर ही दर्ज किया गया. इससे यहां कनकनी महसूस की गयी.

पिछले 24 घंटे में कैसा रहा मौसम?

रविवार को राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस गया में दर्ज किया गया. राज्य का न्यूनतम तापमान 8-14.1 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के पश्चिम और मध्य जिलों के अनेक जगहों के न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयी है. सबसे कम न्यूनतम विजिबिलिटी 50 मीटर गया में रही. पूरे राज्य में औसत उच्चतम तापमान 15 से 20 डिग्री के बीच रहा. केवल एक जिला किशनगंज में 22 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. औसत उच्चतम तापमान 16 डिग्री के आसपास रहा है.

Also Read: Pappu Yadav: ‘विजय सिन्हा जी बड़ी-बड़ी बात करने से कुछ नहीं होगा’, पप्पू यादव ने बताया कौन है सबसे बड़ा भू-माफिया