Bihar Ka Mausam: अगले 48 घंटों में कैसा रहेगा बिहार का मौसम? IMD ने जारी की बड़ी चेतावनी

Bihar Ka Mausam: बिहार के कई जिलों में अगले 48 घंटों के दौरान बादल छाए रहने और हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है. इसके साथ ही अगले 3 से 4 दिनों के दौरान तापमान में कुछ खास बदलाव होने की संभावना नहीं है.

By Preeti Dayal | September 27, 2025 2:51 PM

Bihar Ka Mausam: बिहार के कुछ जिलों में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए चेतावनी जारी कर दी है. दरअसल, अगले 48 घंटों के दौरान कई जिलों में बादल छाए रहने और हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश की चेतावनी जारी की गई है. हालांकि, कई हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान बना रह सकता है.

17 जिलों के लिए मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग की माने तो, 48 घंटों के दौरान पटना समेत 17 जिलों में बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. अगले 3 से 4 दिनों के दौरान तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है. इसके साथ ही 26 से 28 सितंबर के बीच बिहार के कई हिस्सों में तेज गति से हवा चल सकती है. करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई गई. हालांकि, बिहार के उत्तरी भाग में हल्की बारिश होने का अलर्ट है.

पटना में मौसम का मिजाज

पटना में मौसम की बात करें तो, अगले 48 घंटों में पटना और आस-पास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे और कुछ हिस्सों में बादल गरजने की भी चेतावनी जारी की गई. शुक्रवार को भी देर शाम तक झमाझम बारिश हुई. लेकिन, तापमान में कुछ खास बदलाव देखने के लिए नहीं मिला. मौसम विभाग ने 48 घंटों के लिए चेतावनी दी है कि राज्य के कई हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान बना रह सकता है.

इस वजह से बदल रहा मौसम

सितंबर के आखिर में आमतौर पर मानसून लौटने लगता है, लेकिन इस बार सिस्टम का दबदबा बना हुआ है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि गुजरात, राजस्थान और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों से मानसून की वापसी शुरू हो रही है, लेकिन बिहार में नमी और हवा की वजह से यह 1 अक्टूबर तक सक्रिय रहेगा.

दुर्गा पूजा के दिन बदला रहेगा मौसम

दुर्गा पूजा और दशहरा के दौरान भी बिहार का मौसम बदला-बदला रहेगा. दक्षिण और मध्य बिहार में रुक-रुककर बारिश की संभावना है, जबकि उत्तर बिहार के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अक्टूबर के शुरुआती दिनों में उमस और हल्की बारिश का दौर चलता रहेगा.

Also Read: Bihar News: दुर्गापूजा पर बिहार में 16 हजार प्रतिमाएं स्थापित, सुरक्षा के लिए 54 कंपनी अतिरिक्त बलों की तैनाती