Bihar Ka Mausam: हो जाएं अलर्ट, बिहार में इस दिन से पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड, मौसम विभाग ने दिया बड़ा अपडेट
Bihar Ka Mausam: बिहार में इस समय ठंड का असर कम है क्योंकि बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव ठंडी हवा के प्रवाह को रोक रहा है. आईएमडी के अनुसार तापमान में बड़ी गिरावट दिसंबर की शुरुआत से पहले नहीं होगी. अगले सप्ताह मौसम में हल्का बदलाव और समुद्री सिस्टम के मजबूत होने की संभावना बनी रहेगी.
Bihar Ka Mausam: बिहार में अभी ठंड कम महसूस हो रही है. बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र बिहार की ठंडी हवा के प्रवाह को रोक रहा है. इसी वजह से यहां उत्तर-पश्चिम से आने वाली ठंडी हवा कम पहुंच पा रही है और कई जगहों पर पुरवैया चल रही है. राजस्थान और पश्चिमी यूपी में तेज पछुआ हवा की वजह से काफी ठंड पड़ रही है, लेकिन बिहार में तापमान अभी सामान्य या थोड़ा ज्यादा बना हुआ है. रात में भी यहां उतनी सर्दी नहीं महसूस हो रही, जितनी आमतौर पर इस समय होती है.
IMD ने बताया अगले 7 दिन के दौरान कैसा रह सकता है मौसम का हाल
आईएमडी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव का असर 27–28 नवंबर तक बना रहेगा. इस दौरान हवा का रुख लगातार बदलता रह सकता है, इसलिए तापमान में बड़ी गिरावट दिसंबर के पहले हफ्ते से पहले होने की संभावना नहीं है. आईएमडी पटना का कहना है कि अगले 48 घंटों में रात का तापमान एक–दो डिग्री तक कम हो सकता है, लेकिन दिन के तापमान में अगले सात दिनों तक कोई खास बदलाव नहीं होने की संभावना है.
कैसा रहा तापमान का हाल
रविवार को बिहार में दिन का तापमान 25.6 से 30.4 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. शनिवार को सबसे ठंडी रात किशनगंज में दर्ज हुई, जहां न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस था. पूरे राज्य में रात का तापमान 12.3 से 19.7 डिग्री के बीच रहा. गया और पूर्णिया में सबसे कम विजिबिलिटी सिर्फ 600 मीटर रही.
इसे भी पढ़ें: एक्साइज सुपरिटेंडेंट के पटना समेत 4 ठिकानों पर रेड, मंगाई गई नोट गिनने की मशीन, आय से 1.5 करोड़ ज्यादा कमाई
चक्रवाती तूफान की संभावना
23 नवंबर को मलक्का स्ट्रेट और दक्षिण अंडमान सागर के पास बना कम दबाव का क्षेत्र अभी भी एक्टिव है. मौसम विभाग के अनुसार यह सिस्टम धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ेगा और 24 नवंबर तक दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के पास एक डिप्रेशन बन सकता है. इसके बाद अगले 48 घंटों में इसके और मजबूत होकर दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है.
