Bihar Ka Mausam: बिहार में 26 दिसंबर तक कोल्ड डे का अलर्ट, अभी और सतायेगी ठंड, जानिये कितने डिग्री तक गिरेगा पारा

Bihar Ka Mausam: बिहार में ठंड का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच मौसम विभाग की माने तो, 26 दिसंबर तक बिहार में कोल्ड डे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. यानी कि अभी लोगों को ठंड और भी सताने वाली है. साथ ही पछुआ हवा के चलने की वजह से कनकनी भी बढ़ी हुई है.

By Preeti Dayal | December 23, 2025 1:26 PM

Bihar Ka Mausam: बिहार में तेज पछुआ हवा चल रही है. यह ठंडी हवा अभी चलती रहेगी. इसकी वजह से सोमवार को दिन में कोहरा छंट गया और धूप भी खिली. इसके बावजूद ठंड महसूस हुई. मौसम विषेशज्ञों का कहना है कि रात में कड़ाके की ठंड अभी और बढ़ सकती है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार से रात के पारे में दो से चार डिग्री सेल्सियस की कमी आने की संभावना है.

24 से 26 दिसंबर तक के लिये अलर्ट

मौसम विभाग की माने तो, 24 से 26 दिसंबर के बीच राज्य के पश्चिमी और मध्य भागों के कुछ जगहों में घना कोहरा और शीत दिवस जैसी स्थिति होने की संभावना है. अगले 4-5 दिनों के दौरान राज्य के बाकी के भाग के कुछ जगहों में मध्यम से घना स्तर का कोहरा छाये रहने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार, अगले 2-3 दिनों के दौरान राज्य के अनेक जगहों के अधिकतम तापमान में 1-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है.

अगले 48 घंटे में कैसा रहेगा मौसम?

पटना मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अगले दो-तीन दिनों के दौरान पटना सहित राज्य के अनेक जगहों के अधिकतम तापमान में एक से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. जबकि अगले 48 घंटे में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होने की संभावना है. लेकिन इसके बाद न्यूनतम तापमान दो से चार डिग्री सेल्सियस कम होने का पूर्वानुमान है.

बिहार में क्यों बढ़ रही ठंड?

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पछुआ जेट स्ट्रीम समुद्र तल से 12.6 किलोमीटर ऊपर 140 नॉट की रफ्तार से बनी हुई है, जिससे मौसम सर्द हो रहा है. ठंड से अभी राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, पटना में अगले तीन दिनों तक तक कोल्ड-डे की संभावना है. जबकि बुधवार और गुरुवार को जिले में घना कोहरा भी छाये रहने के आसार हैं.

चार दिन बाद बढ़ा अधिकतम तापमान

चार दिनों के बाद सोमवार को जिले के अधिकतर इलाकों में हल्की धूप निकलने से अधिकतम तापमान में 2.1 डिग्री की बढ़ोतरी हुई. शहर का अधिकतम तापमान 18.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम पारा 12.5 डिग्री सेल्सियस रहा. आईएमडी पटना के अनुसार, बिहार में इस सीजन का सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस राजगीर (नालंदा) में दर्ज किया गया है. इसके अलावा नालंदा, अरवल और जहानाबाद में शीत दिवस घोषित किया गया है.

Also Read: Bihar Train Accident: बिहार में बड़ा रेल हादसा होते-होते टला, रोटावेटर ट्रैक्टर से टकराई पैसेंजर ट्रेन