RJD सुप्रीमो लालू यादव की किडनी कभी भी काम करना बंद सकती है, सेहत को लेकर डॉक्टर चिंतित

Lalu Prasad Health News राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के मुखिया लालू प्रसाद की तबीयत को एक लेकर बड़ी खबर सामने मिल रही है. चारा घोटाले मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद (Lalu Prasad) की किडनी बेहतर तरीके से काम नहीं कर रही है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, डॉक्टर उमेश प्रसाद ने बताया कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की किडनी की स्थिति आने वाले दिनों में और खराब हो सकती है. डॉक्टर उमेश प्रसाद के मुताबिक, लालू प्रसाद यादव के किडनी की फंक्शनिंग अचानक से बंद हो सकती है.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 12, 2020 6:51 PM

Lalu Prasad Health News राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के मुखिया लालू प्रसाद की तबीयत को एक लेकर बड़ी खबर सामने मिल रही है. चारा घोटाले मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद (Lalu Prasad) की किडनी बेहतर तरीके से काम नहीं कर रही है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, डॉक्टर उमेश प्रसाद ने बताया कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की किडनी की स्थिति आने वाले दिनों में और खराब हो सकती है. डॉक्टर उमेश प्रसाद के मुताबिक, लालू प्रसाद यादव के किडनी की फंक्शनिंग अचानक से बंद हो सकती है.

गौर हो कि बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद फिलहाल रांची के रिम्स (RIMS Ranchi) में भर्ती हैं और वे मधुमेह एवं गुर्दे की बीमारी से ग्रसित हैं. वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लालू यादव की तबीयत में फिर से गिरावट आने के बाद उनके इलाज में जुटे डॉक्टरों ने अपनी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग और रिम्स प्रबंधन को दे दी है.

जानकारी के मुताबिक, लालू प्रसाद पिछले बीस साल से मधुमेह से पीड़ित है. ऐसे में उनके शरीर के कई अंग काफी पहले से डैमेज होना शुरू हो चुका है. ऐसे में उन्हें डॉक्टरी देख-रेख की जरूरत है. इस सबके बीच, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय (Subodh Kant Sahay) ने रांची रिम्स के पेइंग वार्ड में लालू प्रसाद से मुलाकात की. लालू प्रसाद से मुलाकात के बाद सुबोधकांत सहाय ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आरजेडी सुप्रीमो की तबीयत में गिरावट की खबरों को सुनकर वे उनके स्वास्थ्य का हाल जानने पहुंचे थे.

Also Read: बिहार के सभी जिलों में तैनात होंगे कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, जल्द होगी 38 पदों पर बहाली, यहां जानें लेटेस्ट अपडेट

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version