Bihar: स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ जन सुराज का हल्ला बोल, पटना में जोरदार प्रदर्शन

Bihar: स्वास्थ्य मंत्री के घर के बाहर जन सुराज के कार्यकर्ता लगातार नारे लगाए जा रहे थे. पुलिस के आने पर जन सुराज के कार्यकर्ता वहीं सड़क पर बैठ गए. पुलिस ने जन सुराज के कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया.

By Ashish Jha | June 23, 2025 1:57 PM

Bihar: पटना. बिहार की राजधानी पटना में जन सुराज के नेता और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है. जन सुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के सरकारी आवास का घेराव किया. सुबह करीब 12 बजे जन सुराज के नेता और कुछ कार्यकर्ता मंगल पांडेय के आवास के बाहर पहुंचे. बाद में जन सुराज के काफी संख्या में कार्यकर्ता मंगल पांडेय के सरकारी आवास के पास सड़क पर पहुंच गए. स्वास्थ्य मंत्री के घर के बाहर जन सुराज के कार्यकर्ता लगातार नारे लगाए जा रहे थे. पुलिस के आने पर जन सुराज के कार्यकर्ता वहीं सड़क पर बैठ गए.

कुढ़नी कांड पर मांग रहे थे इस्तीफा

दरअसल मुजफ्फरपुर के कुढ़नी रेप कांड पीड़िता की मौत के बाद यह आरोप लगे थे कि पटना के पीएमसीएच में पीड़िता को ठीक ढंग से और सही समय पर इलाज नहीं मिला था. पीड़िता की मौत के बाद जन सुराज समेत अन्य सभी विपक्षी दलों ने बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए थे. जन सुराज ने बिहार में खराब स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का इस्तीफा भी मांगा था.

मंत्री के बाहर तैनात थी भारी संख्या में पुलिस

पटना में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के खिलाफ हल्ला बोलने सड़क पर उतरे जन सुराज के कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए मंत्री के आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. पुलिस ने जन सुराज के कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया. जन सुराज के कार्यकर्ता स्वास्थ्य मंत्री को पद से हटाए जाने की मांग कर रहे थे. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया, जिन्हें बाद में रिहा कर दिया गया.

Also Read: Bihar Cabinet Meeting: बिहार के 6 शहरों में खुलेंगे एयरपोर्ट, केंद्र सरकार से समझौते पर कैबिनेट की मुहर