profilePicture

पीएम मोदी शासन में बिहार का हो रहा सबसे तेज विकास

उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों के कार्यकाल में भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है और बिहार का विकास सबसे तेज गति से हुआ है.

By RAKESH RANJAN | June 13, 2025 1:30 AM
पीएम मोदी शासन में बिहार का हो रहा सबसे तेज विकास

संवाददाता, पटना

उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों के कार्यकाल में भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है और बिहार का विकास सबसे तेज गति से हुआ है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आपसी सहयोग से बिहार को ढांचागत योजनाओं के लिए 14 लाख करोड़ रुपये मिले, जिससे सड़क, बिजली, ब्रिज, एक्सप्रेसवे और हवाई अड्डों का तेजी से विकास हुआ. मुजफ्फरपुर में चैंबर्स ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित प्रोफेशनल मीट में अधिवक्ताओं, चिकित्सकों, शिक्षकों व व्यापारियों को संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि आज बिहार का बजट 3.15 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है, जबकि 25 वर्ष पहले यह महज 6 हजार करोड़ रुपये था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version