खेल में भी आगे बढ़ रहा है बिहार : मांडविया

केंद्रीय युवा एवं खेल मामले के मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने कहा कि संघ लोक सेवा आयोग की प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों में सबसे अधिक बिहार के होते हैं.

By RAKESH RANJAN | May 5, 2025 12:45 AM

संवाददाता,पटनाकेंद्रीय युवा एवं खेल मामले के मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने कहा कि संघ लोक सेवा आयोग की प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों में सबसे अधिक बिहार के होते हैं. अब खेल के क्षेत्र में भी बिहार के लोग आगे बढ़ रहे हैं. 38वीं राष्ट्रीय खेल में बिहार के खिलाड़ियों ने एक दर्जन मेडल्स जीते. डॉ मंडाविया रविवार को पटना के पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेलाे इंडिया यूथ गेम्स 2025 के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बिहार बदल रहा है. बिहार में इतना बड़ा स्पोर्ट्स इवेंट हो रहा है,जो बदलते बिहार का प्रतीक है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास के साथ-साथ खेल का भी इको सिस्टम विकसित हो रहा है.खेलो इंडिया यूथ इंडिया गेम्स आयोजित कर बिहार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाने की दिशा में बढ़ गया है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को 20247 तक विकसित करने की दिशा में काम कर रहे हैं.वे खेल के क्षेत्र भी देश को दुनिया के पांच विकसित देशों की श्रेणी में लाने के लिए समग्र योजना बनाकर काम कर रहे हैं.

देश में खेल इको सिस्टम विकसित करने के लिए केंद्र व राज्य मिलकर कर रहे काम

डॉ मनसुख मंडाविया ने कहा कि देश में खेल इको सिस्टम विकसित करने और खिलाड़ियों को अवसर मिले इस दिशा में केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही है. खिलाड़याें की ट्रेनिंग और क्षमता विकसित करने की योजना बनायी है. इसके लिए यूथ इंडिया गेम्स,वाटर गेम्स और नाॅर्थ-इस्ट गेम्स आदि खेल प्रतियोगिताएं सालों भर आयोजित की जाती हैं. उन्होंने कहा भारत 2036 में ओलिंपिक की मेजबानी का दावा कर रहा है.2036 ओलिंपिक में देश मेडल तालिका में भारत एक से 10 के बीच हो यह प्रधानमंत्री की सोच है.यह राज्यों की सहभागिता,उत्साह और आगे बढ़ने से ही संभव है.इस दिशा में भी बिहार का भी काफी महत्व है. प्रधानमंत्री मोदी के सपने को साकार करने की दिशा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहल कर चुके हैं.

राज्य में सात हजार नये मैदान का निर्माण शुरू : सम्राट चौधरी

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व सात हजार खेल मैदान का निर्माण कार्य शुरू हो गया है.उन्होंने बिहार जैसे गरीब राज्यों को समृद्ध बिहार बनाने का काम किया है.श्री चौधरी ने राज्य के लोगों से आग्रह किया कि अपने-अपने बच्चों को खेल के दिशा में आने के लिए प्रोत्साहित करें,ताकि बिहार के हर घर में एक वैभव सूर्यवंशी पैदा ले और राज्य का नाम रोशन करें.मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी अपनी बातें रखीं और खिलाड़ियों को हौसला अफजाई की,जबकि खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने स्वागत भाषण दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है