बंगाल के SIR पर भड़की सियासत, बिहार के मंत्री ने ममता बनर्जी को किया एक्सपोज
Bihar Political News: बिहार सरकार के मंत्री और BJP नेता मंगल पांडेय ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर अराजक शासन, घुसपैठियों को संरक्षण और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में बाधा डालने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि SIR पर TMC झूठ फैला रही है, जबकि चुनाव आयोग निष्पक्ष है. महिलाओं की सुरक्षा, विकास और भ्रष्टाचार के मामलों में TMC को विफल बताया.
Bihar Minister Mangal Pandey on Mamata Banerjee: बिहार सरकार में मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मंगल पांडेय ने शनिवार को पश्चिम बंगाल सरकार पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में एक अराजक सरकार काम कर रही है, जिसका मकसद लोगों को परेशान करना और घुसपैठियों को संरक्षण देना है.
ममता बनर्जी पर लगाए गंभीर आरोप
मंत्री मंगल पांडेय ने पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार का मकसद जो लोकतंत्र के हित की बात करे, उसका विरोध करना और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं और व्यवस्थाओं का विरोध करना है. उन्होंने कहा कि अभी भी वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने लोगों को भड़काकर और अपने शासन-प्रशासन, पुलिस तंत्र का गलत इस्तेमाल कर लोगों को डरा कर SIR के काम को प्रभावित करने की कोशिश कर रही हैं.
SIR के विरोध पर क्या बोले मंगल पांडे ?
पश्चिम बंगाल में SIR का विरोध किए जाने पर मंगल पांडेय ने कहा, “जिस तरह से ये लोग बिहार में एसआईआर को लेकर झूठा बयान दिया करते थे, उसी तरह ये लोग अब ममता बनर्जी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल में झूठा बयान दे रहे हैं लेकिन पश्चिम बंगाल की जनता सच्चाई जानती है. चुनाव आयोग ने जिस प्रकार से बिहार में काम किया, बिहार के एक भी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से छूटा नहीं था. वैसा ही काम पश्चिम बंगाल में हो रहा है.”
गैरकानूनी तरीके से सत्ता पाना चाहती हैं ममता बनर्जी: मंगल पांडे
उन्होंने कहा कि हमें चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर पूरा भरोसा है लेकिन ममता बनर्जी को कभी भी संवैधानिक संस्थाओं पर भरोसा नहीं रहता है क्योंकि वे हमेशा प्रयास में रहती हैं कि गैरकानूनी तरीके से सत्ता पर काबिज रहने के लिए जो भी गलत काम करना पड़े, वह करें.
Also read: इस परिवार पर हुई सीएम नीतीश की योजनाओं की भारी बरसात! चार लोगों को मिल रहा लाभ
TMC पर क्या बोले मंगल पांडे ?
मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि SIR का मामला हो या विकास, भ्रष्टाचार, रोजगार और पलायन का मामला हो, सभी मामलों में तृण मूल कांग्रेस (TMC) सरकार विफल है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, जिससे लोगों में गुस्सा है और वहां के लोगों ने इस बार TMC सरकार को बाहर करने का निर्णय कर लिया है.
