स्टार्टअप इंडस्ट्रीज को बूस्टर डोज देने को बिहार ने जुटाये 25 हजार आइडिया

स्टार्ट अप इंडस्ट्रीज को विस्तार देने उद्योग विभाग की तरफ से राज्य भर में आयोजित किये गये आइडिया फेस्टिवल में सभी जिलों से करीब 25 हजार आइडिया इकठ्ठे किये गये हैं.

By RAKESH RANJAN | August 26, 2025 11:16 PM

संवाददाता, पटना स्टार्ट अप इंडस्ट्रीज को विस्तार देने उद्योग विभाग की तरफ से राज्य भर में आयोजित किये गये आइडिया फेस्टिवल में सभी जिलों से करीब 25 हजार आइडिया इकठ्ठे किये गये हैं. यह लक्ष्य का ठीक ढाई गुना अधिक है. इसमें खास बात यह है कि साझा किये गये कुल आइडिया में 6000 से अधिक आइडिया युवतियों ने दिये हैं. इनमें कॉलेजों में उच्च शिक्षा हासिल कर रही लड़कियों की संख्या सबसे अधिक है. उद्याेग विभाग इकठ्ठा किये गये आइडिया की स्क्रूटनी कर रहा है. फिर इनमें से सर्वश्रेष्ठ आइडिया को धरातल पर लाने की दिशा में वह मदद करेगा. फिलहाल विभाग ने स्टार्ट अप इंडस्ट्रीज के लिए आइडिया बैंक तैयार कर लिया है. सर्वाधिक आइडिया औरंगाबाद, सारण, पटना, वैशाली और मधुबनी हैं. यहां पर कुल में से आधे से अधिक आइडिया इन्हीं जिलों से आये हैं. आधिकारिक जानकारी के अनुसार बिहार सरकार के उद्योग विभाग एवं स्टार्टअप सेल द्वारा राज्य में नवाचार और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए 24 जुलाई से बिहार आइडिया फेस्टिवल 2025 के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम की श्रंखला शुरू की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है