बिहार सरकार ने किया बड़ा ऐलान, राज्य से बाहर फंसे लोगों के खाते में डालेगी 1 हजार रुपए

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को कहा कि लॉकडाउन के दौरान जो भी बिहार के लोग राज्य के बाहर फंसे हैं उनके खाते में सरकार एक हजार रूपये डालेगी.

By Rajat Kumar | April 3, 2020 8:55 AM

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को कहा कि लॉकडाउन के दौरान जो भी बिहार के लोग राज्य के बाहर फंसे हैं उनके खाते में सरकार एक हजार रूपये डालेगी. सुशील मोदी ने अपने अपने ट्वीट में जानकारी दी कि बिहार से मुख्यमंत्री विशेष सहायता अन्तर्गत राज्य के बाहर फंसे लोगों को रु. 1000 की कोरोना तत्काल सहायता राशि दी जाएगी.

इससे पहले उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को कहा था कि लॉकडाउन के दौरान हजारों की संख्या में प्रवासी श्रमिकों एवं अन्य लोगों के अचानक आने से प्रबंधन संबंधी गंभीर समस्या खड़ी हो गयी थी. लेकिन, पंचायत स्तर तक जागरूकता, अलग रखने की सुविधा सहित अन्य प्रभावी कदमों से इससे निपटा गया. सुशील मोदी ने बताया कि राज्य सरकार ने इस समस्या से निपटने के लिये विकेंद्रीत प्रयास किये जिसमें प्रत्येक पंचायत में एक स्कूल को अलग से तैयार रखने जैसे प्रबंध शामिल है. इसमें ग्रामीणों का भी काफी सहयोग मिला जो कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये तत्पर थे और वे इस अभियान को सफल बनाना चाहते थे.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस से निपटने के प्रयासों को लेकर एक वर्ग नीतीश कुमार नीत प्रदेश सरकार की आलोचना कर रहा है जिसे बिहार के उपमुख्यमंत्री ने खारिज कर दिया. सुशील मोदी ने जोर दिया कि प्रत्येक पंचायत में एक स्कूल को अलग थलग केंद्र के रूप में परिवर्तित करने के साथ राज्य सरकार ने यह भी फैसला किया कि जो भी व्यक्ति राज्य में 18 मार्च के बाद आया है, उसकी जांच की जायेगी और ऐसा किसी राज्य ने नहीं किया.

बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को एक और नये कोरोना पॉजिटव की संख्या बढ़ गयी है. यह मरीज नालंदा का रहनेवाला है और विदेश से आया है. एक और नये कोरोना पॉजिटव मिलने के साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कुल 23 हो गयी है. इस प्रकार कोरोना पॉजिटव मरीजों में मुंगेर-सात, पटना-पांच, सीवान-पांच, नालंदा-दो, लखीसराय- एक, बेगूसराय-एक, गया-एक, गोपालगंज – एक मरीज हो गये हैं.कोरोना के आंकड़े आइसोलेशन बेड कोविड संक्रमितों के लिए – 886आइसोलेशन बेड कोविड संक्रमण की आशंकावाले मरीजों के लिए – 4487नौ मेडिकल कॉलेजों से सैंपल कलेक्शन- 1349निगेटिव सैंपलों की संख्या – 1324 रिजेक्ट किये गये.

Next Article

Exit mobile version