Bihar Four Lane Road: बिहार में करोड़ों की लागत से यहां बनेगी फोर लेन सड़क, जानिए लागत और फायदा

Bihar Four Lane Road: पटना के बीचोबीच में फोर लेन सड़क का निर्माण होने वाला है. करीब 196.80 करोड़ रुपए की लागत से पटेल गोलंबर से अटल पथ तक सरपेंटाइन नाले पर अंडरग्राउंड नाले के साथ फोर लेन सड़क बनाई जाएगी. आज सीएम नीतीश उद्घाटन करेंगे.

By Preeti Dayal | August 24, 2025 12:58 PM

Bihar Four Lane Road: बिहार में अब शहर के बीचोबीच फोर लेन सड़क बनाई जाएगी. पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निर्माण कार्य का उद्घाटन भी करने वाले हैं. इसके बनने से बड़ी संख्या में लोगों को फायदा पहुंचने वाला है. पटना में पटेल गोलंबर से अटल पथ तक सरपेंटाइन नाले पर अंडरग्राउंड नाले के निर्माण के साथ फोर लेन सड़क बनाई जाएगी. इसकी लागत करीब 196.80 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

निर्माण कार्य में खर्च और फायदा

इसके साथ ही पटना में मंदिरी नाला पर बन रही 4 लेन सड़क को जेपी गंगा पथ से जोड़ने के लिए संपर्क पथ का निर्माण किया जाना है. जिसका उद्घाटन भी आज सीएम नीतीश कुमार करेंगे. इसकी लागत करीब 52.28 करोड़ रुपये बताई जा रही है. जिससे पटना के लोगों को जाम से छुटकारा मिलेगा. इसके साथ ही लोगों और गाड़ियों की आवाजाही भी आसान हो सकेगी.

इन परियोजनाओं का भी शिलान्यास

इसके साथ ही पटना में सभ्यता द्वार को बेहतर संपर्कता दिलाने और पटना हाट और पार्किंग का निर्माण किया जाएगा, जिसकी लागत 59.68 करोड़ रुपए है. पटना स्थित यूनिवर्सिटी और कॉलेजों के हॉस्टल का रिनोवेशन किया जाएगा. इस कार्य का शिलान्यास भी आज सीएम नीतीश करेंगे. जिसके कारण आज का दिन बेहद खास माना जा रहा है. एक साथ कई परियोजनाओं की सौगात मिलने वाली है.

समग्र उद्यान का भी उद्घाटन

इसके अलावा दीघा से गांधी मैदान तक जेपी गंगा पथ के दोनों तरफ करीब 7 किलोमीटर के इलाके में ‘जेपी गंगा पथ समग्र उद्यान (फेज-1)’ का निर्माण कार्य शामिल है. इस पर 387.40 करोड़ रुपए खर्च होंगे. मालूम हो बिहार में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए लोगों को अब सोचना नहीं पड़ता. ऐसे में पटना के लोगों को आज ही नई फोर लेन की सौगात मिलने वाली है.

Also Read: Hockey Asia Cup 2025 Bihar: मलेशिया के बाद जापान की टीम पहुंची राजगीर, भारत पर क्या बोले कप्तान?