Bihar Flood: बिहार में तेजी से घट रहा गंगा का जलस्तर, जानिए आज कोसी नदी का कैसा है तेवर

Bihar Flood: बिहार में गंगा का जलस्तर तेजी से घट रहा है. जिससे निचले इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है. कोसी नदी का जलस्तर भी अभी स्थिर है. कोसी में तेजी से हुई बढ़ोतरी के बाद अब जलस्तर कम हो रहा है. जानिए आज की रिपोर्ट...

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 28, 2025 10:04 AM

Bihar Flood Update: बिहार में गंगा के जलस्तर में अब लगातार कमी हो रही है. रविवार को दीघा घाट में गंगा खतरे के निशान से करीब डेढ़ मीटर नीचे बह रही थी. जबकि गांधी घाट में भी गंगा डेंजर लेवल से एक मीटर नीचे दिखी. भागलपुर और बक्सर में भी गंगा का जलस्तर तेजी से घट रहा है. निचले इलाके के लोगों को फिलहाल राहत मिली है. कोसी नदी का उतार-चढ़ाव भी जारी है. सोमवार को भी नदियों के जलस्तर की जानकारी आयी है.

पटना में गंगा का जलस्तर

रविवार को पटना के दीघा घाट में गंगा के जलस्तर में आठ सेंटीमीटर तक की कमी दर्ज हुई. यहां का जलस्तर 48.83 रहा. जबकि गांधी घाट पर पानी 15 सेंटीमीटर तक कम होकर 47.66 मीटर तक पहुंचा. सोमवार की सुबह पटना के गांधी घाट पर जलस्तर 47.63 मीटर दर्ज हुआ है. सोमवार को हाथीदह में गंगा का जलस्तर 40.77 मीटर दर्ज हुआ. यहां डेंजर लेवल 41.76 मीटर तो वार्निंग लेवल 40.76 मीटर है.

ALSO READ: बिहार के इनामी अपराधी का यूपी में एनकाउंटर, मारा गया ‘हम पार्टी’ के नेता की हत्या का आरोपी डब्लू यादव

भागलपुर में भी गंगा का जलस्तर तेजी से घट रहा

भागलपुर में भी गंगा का जलस्तर तेजी से घट रहा है. अब तक में सबसे बड़ी कमी का रिकॉर्ड रविवार को दर्ज किया गया. बीते 24 घंटे में 42 सेंटीमीटर की कमी जलस्तर में आयी है. यह अब 32.61 मीटर पर आ गया है, जो खतरे के निशान 33.68 मीटर से 1.07 मीटर नीचे है.

सुलतानगंज में गंगा का जलस्तर

सुलतानगंज में गंगा का जलस्तर सोमवार को 34.78 मीटर दर्ज हुआ. यहां डेंजर लेवल 34.50 मीटर है. केंद्रीय जल आयोजन की रिपोर्ट के अनुसार जलस्तर में कमी बरकरार रहने की प्रबल संभावना है. दरअसल, ऊपरी इलाके में मुंगेर लेकर इलाहाबाद तक गंगा घट रही है.

कोसी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी

कोसी नदी के जलस्तर में भी उतार-चढ़ाव जारी है. नेपाल के पहाड़ी क्षेत्र में जब बारिश होती है तो इसका सीधा असर कोसी नदी के जलस्तर में भी होता है. पिछले दिनों कोसी के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई तो निचले इलाके के लोगों की चिंता बढ़ गयी. प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया. वहीं कोसी के जलस्तर में अब उतार-चढ़ाव भी जारी है. रविवार की शाम को बीरपुर स्थित बराज पर कोसी स्थिर दिखी. बराज क्षेत्र में नदी का डिस्चार्ज घटते क्रम में दर्ज हुआ. सोमवार को बराज के 5 गेट खुले हुए रहे. सोमवार को कटिहार के कुरसेला में कोसी नदी का जलस्तर 29.69 मीटर दर्ज हुआ जो घटते क्रम में है. यहां डेंजर लेवल 30 मीटर है.