Bihar Flood: बिहार में गंगा, गंडक, कोसी समेत कई नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी जारी, जानिए खतरे के निशान से कितनी है दूरी

राज्य के कई हिस्सों में बारिश से शनिवार को गंगा, गंडक, पुनपुन, बागमती, बूढ़ी गंडक और महानंदा नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी का रुख रहा. गंडक नदी का जलस्तर गोपालगंज जिले के डुमरिया घाट में खतरे के निशान से 45 सेंटीमीटर ऊपर था, इसमें बढ़ोतरी जारी है. इसके साथ ही बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर समस्तीपुर के रोसड़ा में खतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर ऊपर था.वहीं अधवारा समूह और कमला बलान नदी का जलस्तर स्थिर रहा. सोन नदी का जलस्तर कोइलवर में और कोसी नदी का जलस्तर खगड़िया के बलतारा में बढ़ रहा था. जल संसाधन विभाग ने अपने सभी बांधों को सुरक्षित होने का दावा किया है.

By Prabhat Khabar | June 27, 2021 6:41 AM

राज्य के कई हिस्सों में बारिश से शनिवार को गंगा, गंडक, पुनपुन, बागमती, बूढ़ी गंडक और महानंदा नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी का रुख रहा. गंडक नदी का जलस्तर गोपालगंज जिले के डुमरिया घाट में खतरे के निशान से 45 सेंटीमीटर ऊपर था, इसमें बढ़ोतरी जारी है. इसके साथ ही बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर समस्तीपुर के रोसड़ा में खतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर ऊपर था.

अधवारा समूह और कमला बलान नदी का जलस्तर स्थिर रहा. सोन नदी का जलस्तर कोइलवर में और कोसी नदी का जलस्तर खगड़िया के बलतारा में बढ़ रहा था. जल संसाधन विभाग ने अपने सभी बांधों को सुरक्षित होने का दावा किया है.

केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंडक नदी का जलस्तर मुजफ्फरपुर जिले के रेवाघाट में खतरे के निशान से 106 सेंटीमीटर नीचे था. इसमें रविवार सुबह तक 13 सेंटीमीटर की वृद्धि होने की संभावना है. गंडक नदी का जलस्तर गोपालगंज जिले के डुमरिया घाट में खतरे के निशान से 45 सेंटीमीटर ऊपर था. इसके जलस्तर में 21 सेंटीमीटर की वृद्धि होने की संभावना है.

Also Read: बिहार में सितंबर तक बंद रहेंगे बालू खनन, 1 अक्टूबर से नयी व्यवस्था लागू करेगी सरकार, जानिए पूरी जानकारी

बूढीगंडक नदी का जलस्तर समस्तीपुर में खतरे के निशान से 102 सेंटीमीटर नीचे था. इसमें रविवार तक 12 सेंटीमीटर की वृद्धि होने की संभावना है. बूढीगंडक का जलस्तर समस्तीपुर जिले के रोसड़ा में खतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर ऊपर था. इसके जलस्तर में 16 सेंटीमीटर की वृद्धि की संभावना है. बूढीगंडक नदी का जलस्तर खगड़िया में खतरे के निशान से 90 सेंटीमीटर नीचे था. इसमें 9 सेंटीमीटर की वृद्धि होने की संभावना है.

कमला बलान नदी का जलस्तर जयनगर में खतरे के निशान से 61 सेमी नीचे था, इसमें 11 सेंटीमीटर की वृद्धि होने की संभावना है. कोसी नदी का जलस्तर सुपौल जिले के बसुआ में खतरे के निशान से 71 सेंटीमीटर नीचे था. इसमें 27 सेंटीमीटर की कमी होने की संभावना है. साथ ही खगड़िया जिले के बलतारा में खतरे के निशान से 58 सेंटीमीटर नीचे था इसमें 33 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी की संभावना है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version