पटना एयरपोर्ट पर खुला बिहार एम्पेरियम, प्रस्थान टर्मिनल पर हुआ उद्घाटन

पटना बिहार के शिल्पियों को देश-विदेश के बाजारों तक पहुंच मिलेगी, जिससे उनकी आमदनी बढ़ेगी.

By DURGESH KUMAR | September 23, 2025 9:12 PM

-मधुबनी पेंटिंग, सिक्की शिल्प, मंजूषा कला, सिरेमिक शिल्प, टिकुली पेंटिंग एवं अन्य चीजों की होगी बिक्री संवाददाता, पटना बिहार के शिल्पियों को देश-विदेश के बाजारों तक पहुंच मिलेगी, जिससे उनकी आमदनी बढ़ेगी. साथ ही, हस्तशिल्प उत्पादन को नई गति मिलेगी. यह प्रयास बिहार सरकार की उस योजना का हिस्सा है, जिसके तहत परंपरा और आधुनिक बाजार को जोड़कर शिल्पियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कदम उठाया जा रहा है. ये बातें मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पर बिहार एम्पोरियम का उद्घाटन करते हुये उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहीं. उन्होंने कहा है कि बिहार एम्पेरियम का उदेश्य बिहार की कला और संस्कृति को वैश्विक पहचान दिलाना है. एम्पोरियम में राज्य भर के पारंपरिक हस्तशिल्प जैसे मधुबनी पेंटिंग, सिक्की शिल्प, मंजूषा कला, सिरेमिक शिल्प, टिकुली पेंटिंग, पत्थर व लकड़ी की नक्काशी और अन्य चीजें प्रदर्शन और बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे. मौके पर विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह और सचिव बी. कार्तिकेय धनजी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है