Bihar Election: क्या इतने खफा हैं चिराग? दो दिनों में चौथी बार मनाने पहुंचे केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय

Bihar Election: एनडीए में सीट शेयरिंग की बात चिराग पासवान पर अटकी हुई है. चिराग पासवान से मुलाकातों का दौर जारी है. केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय आज फिर चिराग के आवास पर पहुंचे हैं. बीत दो दिनों में दोनों की यह चौथी मुलाकात बतायी जा रही है. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | October 10, 2025 12:05 PM

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की राजनीति इनदिनों गर्म है. एक तरफ जनसुराज ने अपने 51 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. तो वहीं एनडीए और महागठबंधन में अब भी खींचतान की स्थिति बनी हुई है. एनडीए में चिराग पासवान पर बात अटकी हुई है. चिराग मनपसंद सीटों के साथ करीब 35 सीटों की मांग कर रहे हैं. इसी बीच आज (शुक्रवार) एक बार फिर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय चिराग पासवान से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं. बीते दो दिनों में चिराग के साथ यह उनकी चौथी मुलाकात है. 

गुरुवार को मीटिंग के बाद हंसते निकले थे दोनों

मीटिंग के दौर को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब भी बहुत कुछ साफ नहीं हो पाया है. हालांकि, गुरुवार को बैठक के बाद चिराग और नित्यानंद राय हंसते हुए बाहर निकले थे और बोला था सब ठीक है. लेकिन, बीते दो दिनों में चौथी बार केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय का चिराग पासवान के आवास पर जाकर मिलना यह बताता है कि चिराग पासवान से सीट शेयरिंग के मुद्दे पर बात अभी पूरी तरीके से नहीं बनी है.

चिराग ने संसदीय बोर्ड की मीटिंग टाली

इसके साथ ही चिराग पासवान ने अपनी पार्टी यानी लोजपा-आर के संसदीय बोर्ड की बैठक, जो आज होने वाली थी, उसे टाल दी है. सूत्रों के अनुसार, जब तक सीट शेयरिंग पर अंतिम सहमति नहीं बन जाती है, शायद तब तक बैठक होने की संभावना नहीं है. बीते दिन यानी गुरुवार को लोजपा-आर की पटना में एक मीटिंग हुई थी, जिसमें चुनाव से जुड़े फैसले लेने के लिए चिराग पासवान को अधिकृत किया गया था.

हमारी यह विस्तृत वीडियो रिपोर्ट देखें…

ALSO READ: Bihar Chunav: प्रत्याशियों के ऐलान के बाद सामने आई PK की प्रतिक्रिया, बोले- जनसुराज ऐसे लोगों को मौका देगी, जो…