Bihar Election : आज प्रभात खबर के संवाद में शामिल होंगे देश के दिग्गज नेता, होगी बिहार के सपनों की बात

Bihar Election: प्रभात खबर के इस संवाद कार्यक्रम में विभिन्न दलों के प्रतिनिधि विधानसभा से पूर्व अपने-अपने दलों के एजेंडे, तैयारी और चुनौतियों पर विचार रखेंगे.

By Ashish Jha | September 13, 2025 6:13 AM

Bihar Election: पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रभात खबर की ओर से आयोजित संवाद कार्यक्रम में देश के तमाम दिग्गज नेता शामिल होंगे. 13 सितंबर को यानी आज होटल मौर्या में आयोजित इस कार्यक्रम में बिहार के सपनों की बात होगी. सुबह 9:30 बजे से रात 8 बजे तक चलनेवाले इस संवाद कार्यक्रम में प्रभात खबर के मंच पर राजनीतिक के तमाम दिग्गज जुटेंगे.

Bihar election : आज प्रभात खबर के संवाद में शामिल होंगे देश के दिग्गज नेता, होगी बिहार के सपनों की बात 2

खींचेंगे बिहार के विकास का खाका

प्रभात खबर के इस संवाद कार्यक्रम में विभिन्न दलों के प्रतिनिधि विधानसभा से पूर्व अपने-अपने दलों के एजेंडे, तैयारी और चुनौतियों पर विचार रखेंगे. संवाद के इस मंच पर बिहार के विकास की बात होगी. बिहार के भविष्य का खांका खींचने की कोशिश होगी. इस चुनावी संवाद में हम जानेंगे कि बिहार पर विभिन्न दलों का विजन क्या है. कल बिहार को हमें किधर और कैसे ले जाना है.

संवाद में ये दिग्गज होंगे शामिल

प्रभात खबर के इस विशेष आयोजन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत एक दर्जन से अधिक राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनेता शामिल हो रहे हैं. इस कार्यक्रम में शामिल होनेवाले दिग्गजों में मुख्य रूप से बिहार विधानमंडल में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री और हम सुप्रीमो जीतनराम मांझी, संसदीय कार्यमंत्री विजय चौधरी, रालोमो सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक राम, जनसुराज के प्रशांत किशोर, भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी और राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अब्दुलबारी सिद्दीकी शामिल हैं.

Also Read: Bihar News: कृषि नहीं अब टेक्सटाइल और लेदर उद्योग से जाना जायेगा बिहार, सरकार ने भी खोला रियायतों का पिटारा