Bihar Election 2025: तेजस्वी के दिल्ली जाते ही बड़ा झटका, RJD के इन दो नेताओं ने दिया इस्तीफा

Bihar Election 2025: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आज दिल्ली रवाना होते ही बड़ा झटका मिला. राजद के दो नेताओं ने विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा सौंप दिया. नवादा से विधायक विभा देवी और रजौली से विधायक प्रकाश वीर ने अपने पद से इस्तीफा दिया.

By Preeti Dayal | October 12, 2025 1:51 PM

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की हलचलों के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज दिल्ली रवाना हुए. उनके दिल्ली जाते ही राजद के दो नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. नवादा से विधायक विभा देवी और रजौली से विधायक प्रकाश वीर ने अपने पद से इस्तीफा दिया. इस तरह से बड़ी टूट आज फिर पार्टी में हो गई है.

2020 में नवादा सीट से जीतीं थीं विभा देवी

विभा देवी की बात करें तो, वे आरजेडी के पूर्व विधायक राजवल्लभ यादव की पत्नी हैं. साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में विभा देवी आरजेडी के टिकट पर लड़ीं थी और वे नवादा विधानसभा सीट से जीतीं भी थीं. पिछले पांच सालों में अपने विधानसभा इलाके में वह एक्टिव रहीं. मालूम हो, राजवल्लभ यादव खुद भी तीन बार विधायक बन चुके है. इतना ही नहीं, वे बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.

प्रकाश वीर के खिलाफ लोगों में नाराजगी

इसके बाद रजौली से विधायक प्रकाश वीर की बात करें तो, वे भी 2020 के विधानसभा चुनाव में राजद के टिकट पर चुनाव लड़े थे और जीतें. पिछले पांच सालों में अपने विधानसभा इलाके से जुड़े कई मुद्दों को लेकर उन्होंने काम किया. लेकिन, उनके लिये लोगों के बीच नाराजगी कहीं ना कहीं देखने के लिये मिली.

कौन सी पार्टी करेंगे ज्वाइन अब तक क्लियर नहीं

इस तरह से दो विधायकों विभा देवी और प्रकाश वीर ने आज विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव को अपना-अपना इस्तीफा सौंप दिया है. हालांकि, इस इस्तीफे के बाद दोनों नेता किस पार्टी में शामिल होंगे और किस सीट से चुनाव लड़ेंगे, इसे लेकर कुछ क्लियर नहीं हुआ है.

दिल्ली में तेजस्वी कर सकते हैं राहुल-खरगे संग बैठक

मालूम हो, आज आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दिल्ली रवाना हुए. कांग्रेस की आज दिल्ली में खास बैठक है. संभावना जताई जा रही है कि तेजस्वी यादव कांग्रेस के शीर्ष नेताओं राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करेंगे. इस दौरान महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत हो सकती है. संभावना जताई जा रही कि आज सहमति बन सकती है.

Also Read: Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव ने एक्स पर तेजस्वी को किया अन फॉलो, कल करेंगे उम्मीदवारों का एलान