Bihar Election: बिहार आ रही हैं प्रियंका गांधी, वोटर अधिकार यात्रा के बाद दूसरा दौरा

Bihar Election: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी एक बार फिर बिहार आ रही हैं. राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के बाद यह उनका दूसरा बिहार दौरा होगा. वे 28 सितंबर को बिहार आएंगी. उस दिन दो सभाओं को संबोधित करेंगी, जिसमें महगठबंधन के नेता शामिल होंगे. अभी जगह का चयन नहीं किया गया है.

By Ashish Jha | September 14, 2025 10:02 AM

Bihar Election: पटना. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बाद अब कांग्रेस सांसद व महासचिव प्रियंका गांधी बिहार दौरे पर आ रही है. वे 28 सितंबर को बिहार आएंगी. उस दिन दो सभाओं को संबोधित करेंगी. कांग्रेस की ओर से अब तक इस दौरे की विधिवत घोषणा नहीं की गयी है. साथ ही अभी जगह का चयन भी नहीं किया गया है, लेकिन पार्टी स्तर पर इस कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. प्रियंका गांधी की सभाओं में महागठबंधन के अन्य घटक दलों के नेता भी शामिल होंगे.

अगस्त में पहली बार आयीं थी बिहार

प्रियंका गांधी पहली बार बिहार अगस्त 2025 में आयी थी. बीते 26 अगस्त को वे राहुल के साथ वोटर यात्रा में शामिल हुईं थीं. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार और बिहार की एनडीए सरकार पर हमला बोला था. प्रियंका गांधी ने कहा था, “जिस पार्टी ने लोगों का विश्वास खो दिया है. वह वोट चोरी के जरिए सत्ता में बनी रहना चाहती है. लाखों लोगों को स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के नाम पर वोट देने के अधिकार से वंचित किया गया है. गरीबों का एक भी वोट चोरी नहीं होने देंगे.” यात्रा के दौरान प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर जमकर हमला किया.

तेजस्वी यादव भी निकलेंगे यात्रा पर

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी जहानाबाद से बिहार अधिकार यात्रा निकालेंगे. वो 16 सितंबर से शुरू होकर 20 सितंबर को वैशाली में समाप्त होगी. यात्रा जहानाबाद और वैशाली के अलावा नालंदा, पटना, बेगूसगू राय, खगड़िया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल और समस्तीपुर होकर गुजरेगी. पांच दिनों की इस यात्रा का उद्देश्य विधानसभा क्षेत्रों में जनता से संवाद करना है. इस दौरान बेरोजगारी, महंगाई, शिक्षा, स्वास्थ्य और मतदाता अधिकार जैसे मुद्दों पर जनमत बनाने का प्रयास होगा.

Also Read: Bihar News: कृषि नहीं अब टेक्सटाइल और लेदर उद्योग से जाना जायेगा बिहार, सरकार ने भी खोला रियायतों का पिटारा