Bihar Election Express: बख्तियारपुर में स्वास्थ्य और शिक्षा बना मुद्दा, चौपाल में जनता ने नेताओं को वादों पर घेरा

Bihar Election Express: महागठबंधन की ओर से सीपीआइ के शैलेंद्र शर्मा ने तेजस्वी के नेतृत्व में समस्याओं के समाधान और विकास का संकल्प लिया. वहीं, राजेडी के प्रतिनिधि राजेश कुमार ने भी अपनी पार्टी की सरकार बनने के बाद बिहार के विकास करने पर जोर दिया.

By Ashish Jha | October 7, 2025 12:13 PM

Bihar Election Express: बख्तियारपुर. सोमवार को प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस चौपाल बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित हुई, जहां स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य और शिक्षा की बेहतर व्यवस्था नहीं मिलने को लेकर एनडीए और महागठबंधन दोनों ही पक्षों को कटघरे में खड़ा किया. लोगों ने शिकायत की कि इमरजेंसी या दुर्घटना होने पर उन्हें तुरंत पीएमसीएच या पटना के किसी बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया जाता है, क्योंकि स्थानीय स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं.

नेता बदले परिस्थिति नहीं बदली

मौजूदा विधायक (राजद प्रतिनिधि) की ओर इशारा करते हुए लोगों ने कहा कि प्रतिनिधि चुने जाने के बावजूद स्थिति नहीं बदली. इस पर राजद समर्थकों ने बचाव करते हुए कहा कि एनडीए सरकार उन्हें काम नहीं करने दे रही, जिससे क्षेत्र का विकास अधूरा है. उन्होंने युवा नेता तेजस्वी यादव की सरकार बनने पर ही बख्तियारपुर और पूरे प्रदेश के विकास का दावा किया.

बतायीं अपनी-अपनी प्राथमिकताएं

शिक्षा के लिए हर पंचायत में लाइब्रेरी की स्थापना, बेहतर स्वास्थ्य के लिए छोटे-छोटे उप स्वास्थ्य केंद्र को प्रभावी बनाना व कुटीर उद्योग की स्थापना करने का बीजेपी नेता ने वादा किया. वहीं, जेडीयू के नेता कर्पूरी ठाकुर के नाम पर लाइब्रेरी बनाने व खेल-कूद की व्यवस्था करने की बात कही. जबकि, कांग्रेस के नेता ने गांव-गांव में अमन-चैन लाना और शिक्षा व स्वास्थ्य के लिए कांग्रेस द्वारा स्थापित पुरानी व्यवस्था को मजबूत करने पर बल दिया. महागठबंधन की ओर से सीपीआइ के शैलेंद्र शर्मा ने तेजस्वी के नेतृत्व में समस्याओं के समाधान और विकास का संकल्प लिया. वहीं, राजेडी के प्रतिनिधि राजेश कुमार ने भी अपनी पार्टी की सरकार बनने के बाद बिहार के विकास करने पर जोर दिया.

Also Read: Bihar News: कृषि नहीं अब टेक्सटाइल और लेदर उद्योग से जाना जायेगा बिहार, सरकार ने भी खोला रियायतों का पिटारा