Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर, केंद्रीय बलों के इतनी कंपनी की हो सकती है तैनाती
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की घड़ी नजदीक आ रही है. चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से हो, इसके लिए चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जायेगी. संभावना जताई जा रही है कि करीब 350 से 400 कंपनी केंद्रीय बलों की नियुक्त की जा सकती है.
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जल्द ही तारीखों का एलान हो सकता है. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न हो सके, इसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे. इसके साथ हर एक गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी. दरअसल, बिहार में करीब 350 से 400 कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के अलावा अन्य राज्यों की पुलिस इकाइयों को भी तैनात किया जा सकता है.
चुनाव के दौरान संवेदनशील इलाकों में रहेंगे एक्टिव
जानकारी के मुताबिक, एक सीएपीएफ कंपनी में लगभग 70 से 80 जवान होते हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान हजारों की संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किये जाने की प्लानिंग है. ये सुरक्षाकर्मी चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे और चप्पे-चप्पे पर इनकी नजर रहेगी. इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में खासकर ये सुरक्षाकर्मी ड्यूटी निभायेंगे.
पूरे 243 सीटों के लिए डाले जायेंगे वोट
बिहार में पूरे 243 सीटों पर विधानसभा का चुनाव होना है. आयोग की माने तो, राज्य की स्थानीय पुलिस बल की तैनाती चुनाव के दौरान पर्याप्त नहीं होगी. ऐसी स्थिति में मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की मौजूदगी रहेगी. दरअसल, वोटिंग वाले दिन मतदान केंद्रों पर हिंसा और गड़बड़ी की आशंका बनी रहती है. इसे देखते हुए निर्वाचन आयोग हर बार बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात करता है.
चुनाव आयोग अभी से तैयारी में जुटा
जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय बलों को न केवल मतदान वाले दिन बल्कि उससे पहले चुनाव प्रचार, नॉमिनेशन और काउंटिंग की प्रक्रिया के दौरान भी जिम्मेदारी दी जाएगी. दरअसल, सुरक्षा बलों का मुख्य काम मतदान केंद्रों की सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और किसी भी आपात स्थिति से निपटना होगा. इस तरह से देखा जाए तो, चुनाव से पहले तैयारियों शुरू कर दी गई है. किसी भी तरह की अनहोनी ना हो और चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, इसके लिए भारी सुरक्षा बलों की तैनाती की जायेगी.
