Bihar Election 2025: ‘तेजस्वी की घोषणा शुद्ध हवाबाजी, नौकरी के बहाने जमीन छीनने की साजिश’

Bihar Election 2025: बिहार में महागठबंधन ने एकजुटता दिखाई है. तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री और मुकेश सहनी डिप्टी सीएम का फेस बने हैं, जब से तेजस्वी यादव के नाम पर मुहर लगी है, उसके बाद से बिहार की राजनीति में भ्रष्टाचार, अफसरशाही और चुनावी वादों को लेकर घमासान छिड़ा हुआ है.

By Radheshyam Kushwaha | October 23, 2025 7:46 PM

Bihar Election 2025: भाजपा के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को राजद नेता तेजस्वी यादव के चुनावी वादों को शुद्ध हवाबाजी बताया है. उन्होंने कि राजद लोगों को सरकारी नौकरी देने के बहाने उनकी जमीन छीनने की साजिश रच रहा है. एनडीए में सीएम फेस के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार में सीएम पद की कोई वेकेंसी है क्या? नीतीश हमारे नेता हैं, हम उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार के दर्ज मामले और उनके कोर्ट द्वारा दी गयी सजा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वह भूमि के बदले नौकरी घोटाले करने वाले हैं. वादा केवल एनडीए ही पूरा करता है. बिहार की जनता उस दल पर भरोसा नहीं करेगी, जिसका अतीत भ्रष्टाचार और कुशासन से भरा हुआ है.

नीतीश हमारे नेता हैं, हम उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा तेजस्वी यादव ने राज्य के 2.6 करोड़ परिवारों में से प्रत्येक में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने और संविदाकर्मियों और जीविका दीदियों सहित सामुदायिक कर्मियों को नियमित करने के तेजस्वी के वादे पर कहा, जीविका दीदी योजना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच का परिणाम है. इस योजना से अब तक लगभग 1.21 करोड़ महिलाएं लाभान्वित हुई हैं. अब तेजस्वी यादव उसी योजना का श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं. अपने वादा पूरा करने के लिए वह बजट कहां से लायेंगे ? उन्होंने आरोप लगाया कि राजद मतदाताओं को गुमराह करने के लिए झूठे वादे कर रहा है. रविशंकर ने कहा, राजद शासनकाल “डर, लूट और भ्रष्टाचार” से भरा था, जिससे उसे ‘जंगलराज’ की संज्ञा मिली. तेजस्वी के काम करने के दावों को लेकर कटाक्ष किया कि तेजस्वी कहते हैं कि उन्होंने सरकार में रहते हुए बहुत काम किया, उन्हें बताना चाहिए कि उस वक्त मुख्यमंत्री कौन थे? वे केवल खोखले वादे करते हैं. उनको सरकार में आना नहीं है, इसलिए झूठे वादे करते जा रहे हैं.

किसकी कहानी पर भरोसा करें, उनकी अपनी या मां और पिता की

तेजस्वी यादव को एनडीए सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा, “आप (तेजस्वी) भ्रष्टाचार की बात करते हैं, तो किसकी कहानी पर भरोसा करें आपके पिता की, आपकी मां की या आपकी अपनी?” तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद और राबड़ी देवी पर आइआरसीटीसी के रांची और पुरी स्थित दो होटलों के ठेके के बदले पटना के प्रमुख इलाके में जमीन स्थानांतरण से जुड़े एक कथित घोटाले में मुकदमा चल रहा है. रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया, पटना के बेली रोड पर करीब 3.5 एकड़ जमीन ‘डिलाइट मार्केटिंग कंपनी’ के मालिक की पत्नी के माध्यम से लालू परिवार को हस्तांतरित की गयी थी.

Also Read: Bihar Election 2025: जब महादेवी वर्मा के आह्वान पर चुनाव मैदान में उतरे थे रेणु, रामबचन राय ने सुनाईं 72 की कहानी