Bihar Election 2025: शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा ने रघुनाथपुर से भरी हुंकार, टिकट पक्का—अब बढ़ेगी रईस खान से टक्कर!

Bihar Election 2025: सिवान की राजनीति में हलचल तेज़—शहाबुद्दीन की विरासत को आगे बढ़ाने उतरे ओसामा शहाब. पगड़ी बांधकर विधायक ने दी आशीर्वाद की मुहर, अब रईस खान के साथ आमने-सामने की टक्कर से रघुनाथपुर बना ‘हॉट सीट’.

By Pratyush Prashant | August 20, 2025 2:41 PM

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी पारा चढ़ चुका है. रघुनाथपुर में सियासत और भी गर्मा गई है क्योंकि आरजेडी नेता और पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब ने आधिकारिक तौर पर चुनावी बिगुल फूंक दिया है. मंगलवार को आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में ओसामा ने जनता से आशीर्वाद मांगा और विधायक हरिशंकर यादव ने पगड़ी बांधकर उनके नाम पर मुहर लगा दी.

पगड़ी बांधकर मिला समर्थन

रघुनाथपुर के सिटिंग विधायक हरिशंकर यादव ने सार्वजनिक मंच से ओसामा शहाब को पगड़ी पहनाकर चुनावी सफर की औपचारिक शुरुआत करा दी. हरिशंकर यादव ओसामा शहाब को पगड़ी पहनाते हुए भावुक हो गए और उन्होने कहा- इस परिवार ने मुझे दो बार विधायक बनाया था, अब हमारी बारी है हमलोग ओसामा शहाब को विधायक बनाने की.

इससे साफ हो गया कि ओसामा का टिकट लगभग तय है. अप्रैल में ही हेना शहाब ने लालू यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात कर बेटे ओसामा को रघुनाथपुर से चुनाव लड़ाने की इच्छा जताई थी. उस वक्त उन्होंने कहा था कि यह हमारा ही क्षेत्र है और हम शीर्ष नेतृत्व के फैसले पर भरोसा करते हैं.अभी राष्ट्रीय जनता दल के तरफ से इसकी कोई पुष्ट्रि नहीं हुई है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Video-2025-08-20-at-2.15.17-PM.mp4

अवध बिहारी चौधरी की मुहर

कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने साफ किया कि तेजस्वी यादव ने ओसामा को रघुनाथपुर से तैयारी का हरी झंडी दे दी है. इस ऐलान के बाद चुनावी अटकलों पर विराम लग गया.

ओसामा के मैदान में उतरते ही रघुनाथपुर की राजनीति और गरमा गई है. क्योंकि एलजेपीआर नेता रईस खान भी इसी सीट से दावेदारी जता चुके हैं. यदि पार्टी ने उन्हें टिकट दिया तो खान ब्रदर्स की आपसी अदावत सीधी चुनावी टक्कर में बदल जाएगी.

पुराने विवाद का साया

बीते दिनों रईस खान ने आरोप लगाया था कि एमएलसी चुनाव के दौरान उनके काफिले पर हमला हुआ था और इस घटना में ओसामा शहाब समेत कई लोगों का नाम आया था. ऐसे में दोनों का आमने-सामने आना मुकाबले को और दिलचस्प बना देगा.

रघुनाथपुर सीट अब पूरी तरह चुनावी अखाड़ा बन चुकी है. एक तरफ शहाबुद्दीन की विरासत संभालते ओसामा शहाब और दूसरी ओर टिकट की आस लगाए रईस खान. जानकार मानते हैं कि अगर दोनों आमने-सामने हुए तो 2025 का विधानसभा चुनाव सिवान की सबसे हॉट सीट पर बदल जाएगा.

Also read: Beldaur Vidhansabha: बेलदौर विधानसभा के मतदाताओं को है विकास की आस,नहीं टूटा है उनका सरकार पर विश्वास