Bihar Election 2025: करोड़ों की संपत्ति के मालिक सम्राट चौधरी के पास 40 लाख का गोल्ड, गाड़ी में सिर्फ एक बोलेरो नियो कार
Bihar Election 2025: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. हलफनामे की माने तो, सम्राट चौधरी और उनकी पत्नी के पास 40 लाख का गोल्ड है. इसके साथ ही शहर से गांव तक महंगी-महंगी जमीनें हैं. साथ ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया साइट को लेकर भी जानकारी दी.
Bihar Election 2025: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के पास करोड़ों की संपत्ति है. उनके पास शहर से लेकर गांव तक महंगी-महंगी जमीनें हैं और 40 लाख का सोना भी है. इसके अलावा लाखों रुपये म्यूचुअल फंड में निवेश किये गए हैं. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया जारी है. ऐसे में बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी तारापुर विधानसभा सीट से नॉमिनेशन किया. इस दौरान उन्होंने हलफनामे में अपनी संपत्ति की पूरी जानकारी दी.
सम्राट चौधरी और उनकी पत्नी के पास 40 लाख का गोल्ड
सम्राट चौधरी के हलफनामे की माने तो, उनके और परिवार के मेंबर्स के नाम पर बैंक अकाउंट में लगभग 27 लाख रुपये जमा है. 20 लाख का गोल्ड सम्राट चौधरी के पास और 20 लाख का गोल्ड उनकी पत्नी कुमारी ममता के पास है. सम्राट चौधरी की पत्नी के पास करीब 75 हजार रुपये की चांदी भी है. मालूम हो, डिप्टी सीएम की पत्नी पेशे से एक वकील हैं.
लाखों रुपये किये हैं निवेश
सम्राट चौधरी के परिवार के पास नकद राशि 171550 रुपये है, इसमें से खुद सम्राट चौधरी के पास मात्र 13500 रुपये रुपये हैं. बॉन्ड, शेयर और म्यूचुअल फंड में लगभग 32 लाख रुपये का निवेश, एलआईसी में 8 लाख रुपये, एसबीआई लाइफ में 1.50 लाख रुपये का निवेश और पीपीएफ में 9 लाख रुपये का निवेश है.
सम्राट चौधरी के पास सिर्फ बोलेरो नियो कार
हालांकि, करोड़ों की संपत्ति के मालिक होने के बावजूद सम्राट चौधरी के पास सिर्फ एक बोलेरो नियो कार है. इसकी कीमत लगभग 7 लाख बताई गई. सम्राट चौधरी टोटल 1,98,62,854 रुपये की चल संपत्ति के मालिक हैं. इसके साथ ही अचल संपत्ति के बारे में जानकारी दी गई कि शहर से लेकर गांव तक कई जमीनें हैं.
कोई आपराधिक मामले लंबित नहीं
हलफनामे के मुताबिक, मुंगेर और पटना में कई जमीनें हैं. इसके साथ ही उनकी पत्नी के नाम पर भी करोड़ों की जमीन और मकान है. लगभग 9.30 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. इसके अलावा उन पर कोई भी कर्ज या फिर आपराधिक मामले लंबित नहीं है. अपने हलफनामे में सम्राट चौधरी ने अपने तमाम सोशल मीडिया अकाउंट को लेकर भी जानकारी दी.
