Bihar Election 2025: कैमूर में सुबह जाएंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सीएम नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी और पवन सिंह
Bihar Election 2025: कैमूर में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सीएम नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी और पवन सिंह रविवार को मौजूद रहेंगे, जिसे देखते हुए शहर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. सुरक्षा को अभेद्य बनाने के लिए क्षेत्र में केंद्रीय सुरक्षा बलों की पर्याप्त टुकड़ियां तैनात है.
Table of Contents
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार-प्रसार का आखिरी दिन रविवार को है. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन होने के चलते जिले में रविवार को दिनभर राजनीतिक नेताओं का जमघट लगेगा. राष्ट्रीय स्तर से लेकर क्षेत्रीय दलों के शीर्ष नेता कैमूर जिले के विभिन्न इलाकों में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मोहनिया के जगजीवन मैदान में करेंगे चुनावी सभा
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को मोहनिया विधानसभा क्षेत्र के जगजीवन मैदान मोहनिया में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा वह चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के अवखरा स्थित चरवाहा विद्यालय मैदान में भी सभा करेंगे. एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित इन सभाओं को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है.
सीएम नीतीश कुमार मो. जमा खान के पक्ष में करेंगे सभा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को कैमूर जिले के हाटा उच्च विद्यालय मैदान पहुंचेंगे, जहां वह जदयू के प्रत्याशी मो. जमा खान के पक्ष में प्रचार करेंगे. नीतीश कुमार अपनी सरकार की उपलब्धियों और विकास कार्यों को जनता के सामने रखेंगे.
बिहार की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक
तेजस्वी यादव भभुआ में करेंगे चार चुनावी सभा
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव का भी रविवार को कैमूर जिले में कार्यक्रम रहेगा, वे मोहनिया विधानसभा क्षेत्र के घटाव स्थित मैदान, रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रामगढ़ हाईस्कूल मैदान, भभुआ विधानसभा क्षेत्र के हवाई अड्डा मैदान भभुआ और चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के हमीरपुर चंद विद्यालय के मैदान में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.
मुकेश सहनी हमीरपुर तो पवन सिंह रामगढ़ में करेंगे सभा
विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी भी रविवार को चांद के हमीरपुर उच्च विद्यालय मैदान में सभा को संबोधित करेंगे. आखिरी दिन होने के कारण सभी दल अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं, जिससे कैमूर का राजनीतिक तापमान चरम पर पहुंच गया है.
भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह डुमरी बिछिया मैदान में करेंगे जनसभा
भाजपा नेता और भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के डुमरी बिछिया मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. रविवार को दिनभर जिले में अलग-अलग राजनीतिक दलों की चुनावी सभाओं से माहौल पूरी तरह गर्म रहेगा. वहीं प्रशासन द्वारा सुरक्षा दृष्टिकोण से हर छोटे-बड़े गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.
