Bihar Election 2025: पटना से दिल्ली शिफ्ट हुए नेता, शाम तक सीट शेयरिंग पर बात बनने की उम्मीद
Bihar Election 2025: पटना से दिल्ली तक एक तरफ तेजस्वी यादव अपने सहयोगियों को मनाने में जुटे हैं, तो दूसरी ओर एनडीए के रणनीतिकार अपने तालमेल को अंतिम रूप देने की कोशिश में हैं. अगले 48 घंटे यह तय करेंगे कि बिहार चुनाव का समीकरण किस करवट बैठेगा.
Bihar Election 2025: पटना. बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखें नज़दीक हैं, लेकिन सीट बंटवारे पर अब तक अंतिम सहमति नहीं बन सकी है. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग का मामला अब दिल्ली में सुलझेगा. एनडीए और महागठबंधन के तमाम रणनीतिकार पटना से दिल्ली शिफ्ट हो गये हैं. राजद नेता तेजस्वी यादव आज दिल्ली में हैं तो जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा भी दिल्ली पहुंच चुके हैं. कांग्रेस आलाकमान भी अपने बिहार के सभी रणनीतिकारों को दिल्ली तलब किया है. कुशवाहा और मांझी भी दिल्ली में ही हैं. आज शाम तक उम्मीद की जा रही है कि यह फैसला हो जाना चाहिए कि बिहार चुनाव का समीकरण किस करवट बैठेगा.
आज शाम तक तस्वीर साफ होने की उम्मीद
रविवार को दोनों खेमों के बड़े नेताओं की बैठकें दिल्ली में होने वाली हैं. एनडीए और महागठबंधन दोनों ही खेमों में अंदरखाने बहुत कुछ चल रहा है. वैसे दावा दोनों कर रहे हैं कि “बहुत जल्द” सब कुछ फाइनल हो जाएगा, लेकिन सच्चाई कुछ और हैं. कांग्रेस ने जहां राजद को आज शाम तक सीट फाइनल करने को कहा है, वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा ने राजद को 15 तक का डेटलाइन दिया है. मांझी और कुशवाहा की नाराजगी भी कम नहीं हुई है. राजद ने पशुपति कुमार पारस को अपने दलका राजद में विलय का प्रस्ताव देकर महागठबंधन में एक घटक दल को कम करने का प्रयास किया है.
देर रात तक चला मुलाकातों का दौर
एनडीए और यूपीए में अपने नाराज सहयोगियों को मनाने के लिए देर रात तक बैठकें चलती रहीं. जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी की ओर से उनको दिए जा रहे सीटों के ऑफर पर अपनी नाराजगी ज़ाहिर कम नहीं की है. देर रात तक भाजपा नेताओं और इनके के बीच बातचीत का लंबा दौर चला. रविवार को उम्मीद है कि इन सहयोगियों को भाजपा अपनी शर्तों पर राजी कर लेगी. इसी प्रकार महागइबंधन में भी मुकेश सहनी को मनाने के लिए प्रयास जारी हैं. कांग्रेस आज शाम तक उम्मीदवारों को लेकर अंतिम फैसला करने की बात कह रही है.
