Bihar Election 2025: रात के दो बजे तक सभा करती थीं इंदिरा गांधी, 1980 में कार से चुनाव प्रचार के लिए आयी थीं पूर्व पीएम

Bihar Election 2025: 1980 के बिहार विधानसभा चुनाव में इंदिरा गांधी ने जमकर चुनावी सभा को संबोधित किया था. उस समय इंदिरा गांधी की चुनाव प्रचार रणनीति में जनता के बीच सीधे संवाद और वोट मांगना शामिल था. उस वक्त इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री नहीं थीं. वह विपक्ष की नेता थी.

By Radheshyam Kushwaha | October 29, 2025 3:33 PM

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव (1980) में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी चुनाव प्रचार करने को बिहार आयी थीं. उस समय वह प्रधानमंत्री नहीं थीं. विपक्ष की नेता थी. उन्होंने पूरे बिहार में सड़क मार्ग से ही चुनाव प्रचार किया. उन दिनों इतनी संख्या में हेलिकॉप्टर नहीं हुआ करता था. उस समय केंद्र और राज्य में जनता पार्टी की सरकार थी. देश और बिहार दोनों जगह मध्यावधि चुनाव हो रहे थे.

Bihar Election 2025: 24 घंटे का होता था इंदिरा गांधी का चुनाव कंपैन

कटिहार के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर जी कहते हैं कि इंदिरा गांधी कार से ही सड़क मार्ग पर देर रात तक प्रचार करतीं. मुझे याद है, मैं उस समय युवक कांग्रेस में था. कई सभाओं में मैं भी उनके साथ काफिले में होता था. उस समय प्रचार की अवधि निर्धारित नहीं थी. कई बार रात के दो बज जाते थे. 10 घंटे तक देर से सभा का आयोजन होता था. उनका 24 घंटे का चुनाव कंपैन होता था. दिन के नौ बजे से रात के दो बजे तक सभा होती थी. प्रचार का शेड्यूल 10 से 12 घंटे तक लेट हो जाता था. फिर भी वह रुकती नहीं थीं.

भीड़ उनको सुनने को तैयार बैठी होती थी

टोकने पर कहतीं कार्यकर्ता और जनता इंतजार कर रही होगी. वह देर ही सही पर पहुंचती जरूर थीं. रास्ते में कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत करने और सभा में विलंब होने से कई मर्तबा रात के 12 बजे, तो कुछ बार रात के दो भी बजे, लेकिन उनकी सभा हुई. उस समय भी उम्मीद से कहीं अधिक भीड़ उनको सुनने को तैयार बैठी होती थी. कांग्रेस के लिए थोड़ा संकट का काल था. पार्टी में दो फाड़ हो चुका थी.

बिहार विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

इंदिरा गांधी को मिली थी बिहार में पूर्ण बहुमत

इंदिरा गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस आई बनी. दोनों फ्रंट पर वह लड़ रही थीं. उनका चुनाव प्रचार रंग लाया. केंद्र में भी कांग्रेस सत्ता में लौटी और बिहार में भी पूर्ण बहुमत मिली. कांग्रेस ने 311 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किये थे. इनमें पार्टी 169 सीटों पर चुनाव जीत कर सत्ता में लौटी.

Also Read: Bihar Election 2025: ओवैसी पर बात तक नहीं करना चाहते तेजस्वी, गिरिराज सिंह को दिया तगड़ा जवाब