Bihar Chunav 2025: चिराग पासवान ने किए LJP में बड़े स्तर पर बदलाव,जानें किसे दी गई अहम जिम्मेदारियां
Bihar Chunav 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा और सीट बंटवारे को लेकर चल रही राजनीतिक उथल-पुथल के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपनी पार्टी की स्थिति मजबूत करने के लिए अहम कदम उठाया है.
Bihar Chunav 2025: एनडीए के भीतर सीट बंटवारे को लेकर जारी रस्साकसी के बीच चिराग पासवान ने अपनी पार्टी में बड़े स्तर पर बदलाव किए हैं. उन्होंने अरुण भारती को चुनाव प्रभारी और राजू तिवारी को सह-चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है. यह निर्णय पार्टी की रणनीति और आगामी विधानसभा चुनाव में पकड़ मजबूत करने का हिस्सा माना जा रहा है.
चिराग की नई रणनीति
अरुण भारती, चिराग पासवान के रिश्ते में जीजा हैं, जबकि राजू तिवारी उनके विश्वासपात्र माने जाते हैं. इस नियुक्ति के जरिए चिराग पासवान ने अपने चुनाव संचालन और सीटों की मांग पर असर दिखाने की तैयारी कर ली है.
एनडीए में सीट बंटवारे की लड़ाई
आज दिल्ली में हुई एनडीए की बैठक में चिराग पासवान ने 30 सीटों की मांग रखी. खगड़िया, जमुई, समस्तीपुर और औरंगाबाद जैसी सीटों पर उनकी दावेदारी है. फिलहाल बीजेपी 25 सीटें देने की स्थिति में है, लेकिन चिराग अपनी 30 सीटों की मांग पर अड़े हुए हैं.
अरुण भारती और राजू तिवारी को LJP में मिली अहम भूमिका
बिहार में विधानसभा चुनाव के घोषणा और राजनीतिक उथल-पुथल के बीच चिराग पासवान ने बदलाव किये है. लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अरुण भारती को चुनाव प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी को सह चुनाव प्रभारी बनाया
चिराग पासवान द्वारा चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त करने के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वे बीजेपी से 25 सीटों से कुछ अधिक पर सहमति बना सकते हैं. यह कदम उनकी अगली रणनीति का हिस्सा है और चुनावी लड़ाई में उनकी पकड़ मजबूत करेगा.
इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में LJP की भूमिका और चिराग पासवान की चालों पर राजनीतिक नजरें टिकी हुई हैं. पार्टी में किए गए बदलाव और सीटों की मांग यह संकेत दे रही है कि चिराग अपने दावों को मनवाने के लिए पूरी तैयारी के साथ मैदान में हैं.
