Bihar Election 2025: वोटर्स के लिए कारगर साबित होगा सी-विजिल एप, जानें कैसे करेगा काम और क्या हैं फायदे

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में सी-विजिल एप मतदाताओं के लिए हथियार साबित होगा. इसके माध्यम से चुनाव के दौरान धनबल और शराब समेत नकदी वितरण पर भी नियंत्रण करना आसान होगा.

By Rani Thakur | October 19, 2025 2:41 PM

Bihar Election 2025: इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में सी-विजिल एप मतदाताओं के लिए हथियार साबित होगा. इस एप के माध्यम से चुनाव के दौरान धनबल और शराब समेत नकदी वितरण पर भी नियंत्रण करना आसान होगा. जानकारी के अनुसार, पिछले लोकसभा चुनाव के बाद आयोग की ओर से कराए गए केएपी (नालेज एटीट्यूड प्रैक्टिस) सर्वे रिपोर्ट चिंताजनक थी. इस सर्वे में पता चला था कि बड़ी संख्या में मतदाताओं को इस संबंध में कोई जानकारी ही नहीं थी.

लोगों को किया जा रहा जागरूक

इसे ध्यान में रखते हिए इस बार विधानसभा चुनाव में इस एप के बारे में प्रचार-प्रसार और जागरूकता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक मतदाताओं को इसके बारे में जानकारी हो और वे इस एप का उपयोग इस चुनाव में मतदाताओं को डराने-धमकाने या विभिन्न प्रलोभन देने वालों के खिलाफ कर सकें. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान इस एप और इसके संचालन के बारे में भी लोगों को जानकारी दी जा रही है. इस एप पर फोटो-वीडियो अपलोड करने के साथ-साथ शिकायत करने का भी विकल्प है.

ऐसे काम करेगा एप

बता दें कि यदि कोई व्यक्ति चुनाव में गलत काम होते देखता है और उसकी तस्वीर डालकर इसके बारे में लिखकर शिकायत करता है तो सौ मिनट के अंदर टीम मौके पर पहुंचकर शिकायत का सत्यापन कर कार्रवाई करेगी. आयोग की तरफ से इस एप की मॉनिटरिंग की जाती है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

दर्ज करें शिकायत

एंड्रायड मोबाइल में सी-विजिल एप को डाउनलोड कर रजिस्ट्रेशन कर कोई भी व्यक्ति अपना आइडी बना सकता है. फिर अगर कोई व्यक्ति मतदाताओं को डराने-धमकाने का प्रयास करता है, धनबल का उपयोग करता है या शराब अथवा नकदी बांटता है तो जल्द से जल्द इस एप के माध्यम से शिकायत दर्ज किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: राजनीतिक गतिविधियों शामिल पुलिस कर्मियों की खैर नहीं, मुख्यालय ने जारी किया आदेश