Bihar Diwas 2025 पर ड्राइविंग लाइसेंस व बस पास बनवाने के लिए परिवहन विभाग की अनूठी पहल

Bihar Diwas 2025 परिवहन विभाग ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और पपेट शो के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं और सुरक्षा नियमों को लेकर लोगों को जागरूक किया. ये आधुनिक तकनीकें सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने में सहायक साबित हो रही हैं.

By RajeshKumar Ojha | March 22, 2025 7:02 PM

Bihar Diwas 2025 बिहार दिवस के मौके पर परिवहन विभाग ने बड़ा कदम उठाया है और गांधी मैदान में निःशुल्क वाहन जांच और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया है. इस मौके पर विभाग की तरफ से दो पहिया और चार पहिया ई-वाहनों, सीएनजी वाहनों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है, जो लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है.

परिवहन विभाग की अनूठी पहल

बिहार दिवस के मौके पर परिवहन विभाग द्वारा लगाए गये स्टॉल पर सड़क सुरक्षा, आधुनिक वाहन तकनीक और यातायात नियमों की जागरूकता पर विशेष जोर दिया गया है. परिवहन विभाग ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और पपेट शो के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं और सुरक्षा नियमों को लेकर लोगों को जागरूक किया. ये आधुनिक तकनीकें सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने में सहायक साबित हो रही हैं.

यहां उपलब्ध सुविधाएं

बड़ी बात ये है कि यहां वाहन जांच के लिए दो सिमुलेटर, चार्जिंग स्टेशन का लाइव डेमो, ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर अपडेट, वाहन चालकों की नेत्र जांच जैसी नि: शुल्क सुविधाएं भी मौजूद हैं. सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने वाले सज्जन नागरिकों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा. यह पहल लोगों को मानवता और सामाजिक जिम्मेदारी की ओर प्रेरित करने के लिए की जा रही है.

छात्रों के लिए विशेष ऑफर

इसके साथ ही छात्रों के लिए विशेष ऑफर के साथ बस पास बनाने की सुविधा दी जा रही है, जिससे वे सुलभ और किफायती यात्रा का लाभ उठा सकें. यही नहीं, सड़क सुरक्षा थीम पर पेंटिंग और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें विजेताओं को हेलमेट, की-रिंग और रिफ्लेक्टिव बैंड से पुरस्कृत किया जाएगा.

ये भी पढ़ें.. Bihar Diwas 2025: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का मगही गीत बिहार दिवस पर मचाया धमाल

ये भी पढ़ें.. Indian Railways: रेलवे में कौन सा सबसे बड़ा पद होता है? क्‍या आपको पता है

ये भी पढ़ें.. Bihar Assembly Election 2025: कांग्रेस ने राजेश कुमार को क्यों सौंपी बिहार की कमान?

ये भी पढ़ें.. Bihar Assembly Election 2025: बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बदले गए, राजेश कुमार को मिली बड़ी जिम्मेवारी