Video: पटना में बैंक से 52 लाख लूटने वाले की हत्या का वीडियो देखिए, पत्नी और बच्चे के सामने बदमाशों ने गोलियों से भूना
Patna Crime News: पटना में बैंक से 52 लाख लूटने वाले की हत्या से दहशत फैल गई. अमन शुक्ला को बाइक सवार बदमाशों ने पत्नी और बच्चे के सामने गोलियों से भून डाला. जिसका CCTV फुटेज सामने आया है.
Patna Crime News: पटना में सोमवार देर शाम एक सनसनीखेज हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया. साल 2020 में 52 लाख रुपए की बैंक लूट में शामिल रहे आरोपी अमन शुक्ला की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. जिसका CCTV फुटेज सामने आया है.
यह वारदात पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के पी सेक्टर, विद्यापुरी इलाके में हुई. पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी से पूछताछ शुरू कर दी है और हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग व पुरानी रंजिश दोनों एंगल पर जांच कर रही है.
पत्नी और बच्चे के साथ बाइक से जा रहा था अमन
मृतक की पहचान 38 वर्षीय अमन शुक्ला के रूप में हुई. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि अमन शुक्ला अपनी पत्नी और बच्चे के साथ बाइक से जा रहा था. इसी दौरान पीछे से एक बाइक सवार बदमाश तेजी से ओवरटेक करता है. कुछ सेकेंड बाद बदमाश अमन के सामने बाइक रोकते हैं और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर देते हैं. फायरिंग के बाद गली में सन्नाटा पसर जाता है.
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, अपराधियों ने 10 राउंड से ज्यादा गोलियां चलाईं. हालांकि इस हमले में अमन की पत्नी और बच्चे की जान बाल-बाल बच गई. गोली लगने के बाद अमन को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पटना SSP कार्तिकेय शर्मा ने क्या बताया?
पटना SSP कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि हत्या के मास्टरमाइंड की पहचान कर ली गई है और पुलिस बेहद करीब पहुंच चुकी है. शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि मामला पुरानी रंजिश और प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है. मृतक के मोबाइल फोन से कई अहम जानकारियां मिली हैं. बताया गया है कि अमन शुक्ला पिछले तीन दिनों से अपने घर नहीं जा रहा था और बोरिंग रोड इलाके के एक फ्लैट में रह रहा था.
घटना के बाद सिटी SP पूर्वी परिचय कुमार समेत पांच थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. इलाके में दहशत का माहौल है और लोग डर के कारण अपने घरों के दरवाजे बंद कर रह रहे हैं.
