Bihar Crime News: बिहार में दीवाली से ठीक पहले 2 भाइयों की मिली लाश, एक को तो राष्ट्रपति कर चुके हैं सम्मानित
Bihar Crime News: गयाजी में दीवाली से ठीक एक दिन पहले दो भाइयों की लाश मिली. रविवार की शाम से ही दोनों भाई लापता थे, जिसके बाद देर रात दोनों का शव बरामद हुआ. दोनों में से एक भाई को राष्ट्रपति सम्मान दे चुके हैं. जबकि दूसरे भाई की 8 महीने पहले ही शादी हुई थी.
Bihar Crime News: आज दीवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जायेगा. लेकिन इससे ठीक एक दिन पहले गयाजी जिले में रविवार की रात दो भाइयों की लाश मिली. जानकारी के मुताबिक, दोनों भाई रविवार की शाम से ही लापता थे. जिसके बाद देर रात दोनों की लाश मिली. घटना की जानकारी मिलते ही लोगों का आक्रोश भड़क उठा और उन्होंने जमकर बवाल किया.
रिश्ते में थे फुफेरे-ममेरे भाई
यह घटना जिले के गेवाल बिगहा इलाके के नैली गांव के पास की है. दोनों भाइयों की पहचान यश राज (27 वर्ष) और विशाल राज (25 वर्ष) के रूप में हुई है. दोनों रिश्ते में फुफेरे-ममेरे भाई लगते हैं. इनमें से विशाल राज को राष्ट्रपति सम्मानित भी कर चुके हैं. दरअसल, विशाल राज रक्तदान और सोशल एक्टिविटी में काफी एक्टिव रहते थे. जबकि दूसरे भाई यश की 8 महीने पहले ही शादी हुई थी.
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
इस घटना को लेकर परिजनों ने आरोप लगाया कि दोनों की हत्या कर शव को नाली में फेंक दिया गया. जानकारी के मुताबिक दोनों भाइयों के परिवार के बीच आपसी रंजिश में इस घटना को अंजाम देने की चर्चा है. दरअसल, दोनों परिवार के बीच पहले भी विवाद हुआ था. केस भी मामले में दर्ज हुआ था. मृतक विशाल के पिता चंदू यादव ने दोनों परिवार के बीच कलह की पूरी जानकारी दी.
अब तक मौत का कारण स्पष्ट नहीं
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गयाजी सदर अस्पताल भेज दिया. इस बीच परिजन भी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने हत्या की आशंका को लेकर कड़ा आरोप लगाया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा.
पुलिस घटना की जांच में जुटी
फिलहाल, पुलिस ने आस-पास के इलाकों में पूछताछ तेज कर दी है और हर पहलुओं से जांच की जा रही है. शहर में दोहरे शव मिलने की घटना से दहशत और चिंता का माहौल है. लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि आखिर यश और विशाल की मौत कैसे हुई- दुर्घटना, आत्महत्या या फिर साजिशन हत्या? पुलिस के अनुसार, मामले का पर्दाफाश जल्द किया जाएगा.
Also Read: शास्त्र से अधिक लोक मर्यादाओं को ऊपर रख कर जीये मर्यादा पुरुषोत्तम राम: डीएन गौतम
