Bihar Crime: पटना में निजी स्कूल संचालक की हत्या, सिर में मारी गोली और भाग गये अपराधी

Bihar Crime: एसपी पश्चिमी भानुप्रताप सिंह नौबतपुर थाना की ओर जा रहे थे. उन्होंने सड़क के किनारे खून से लथपथ शख्स को देख इसकी सूचना खगौल थाने को दी. कितने बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है. पुलिस मौके से एक खोखा बरामद कर मामले की जांच कर रही है.

By Ashish Jha | July 7, 2025 7:05 AM

Bihar Crime: पटना. पुलिस अभी चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका मर्डर केस की गुत्गुथी सुलझा भी नहीं पाई थी कि अब दानापुर में अपराधियों ने एक निजी स्कूल संचालक को गोली मार दी है. बाइक सवार दो अपराधियों ने रविवार की रात सगुना -खगौल मुख्प मार्ग पर एक निजी स्कूल संचालक को गोली मार दी. सिर में एक गोली लगने से मुस्तफापुर निवासी नरेश
चन्द्र प्रसाद के पुत्र अजीत कुमार (50) की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस नेशव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वारदात के बाद अपराधी दानापुर स्टेशन की ओर फरार हो गए. कितने बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है. पुलिस मौके से एक खोखा बरामद कर मामले की जांच कर रही है.

प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग में स्कूल संचालक की हत्या की बात सामने आ रही है. एसपी पश्चिमी भानुप्रताप सिंह ने बताया कि एफएसएल की टीम को साक्ष्य संकलन के लिए बुलाया गया है. पुलिस अपराधी की पहचान के लिए घटनास्थल एवं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. पहचान होते ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा. अजीत कुमार परिवार के साथ मुस्तफापुर में रहते थे. उनका लेखा नगर के पास आरएन सिन्हा नाम से निजी स्कूल है. चचेरे भाई सुशील कुमार ने बताया कि अजीत की पत्नी और दो बच्चे हैं. उनके वृद्ध पिता सगुना मोड़ स्थित एक अपार्टमेंट में रहते हैं. पिता का खाना बेटा के घर से जाता था. रोजाना की तरह अजीत कुमार स्कूटी से खाना लेकर पिता के पास सगुना मोड़ इलाके में गए थे. वहां से वह वापस अपने घर लौट रहे थे.

एसपी को दिखा सड़क पर शव

रविवार की रात करीब 11 बजेवह डीएवी स्कूल के समीप पहुंचे थे. वहां पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. इसकी भनक किसी को नहीं लगी. एसपी पश्चिमी भानुप्रताप सिंह नौबतपुर थाना की ओर जा रहे थे. उन्होंने सड़क के किनारे खून से लथपथ शख्स को देख इसकी सूचना खगौल थाने को दी. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस अजीत कुमार को अनुमंडल अस्पताल ले गई. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के मुताबिक स्कूल संचालक के सिर में एक गोली लगी है. घटना के वक्त वहां कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं था. लिहाजा फिलहाल यह नहीं पता चल सका है कि कितने अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Also Read: छठ के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव के आसार, 22 साल बाद आयोग जांच रहा वोटर लिस्ट