Bihar Crime: मां-बेटी मर्डर के डेढ़ साल बाद भी नहीं हुआ खुलासा, हत्याकांड की जांच पड़ताल करने में जुटी पुलिस

Bihar Crime: मां-बेटी मर्डर के डेढ़ साल बाद भी अब तक खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस इस मामले का गुत्थी सुलझाने में विफल साबित हो रही है. वहीं पीड़ित परिवार ने सीएम और पीएम मोदी को पत्र भेजकर न्याय मांगा है.

By Radheshyam Kushwaha | July 14, 2025 5:46 PM

Bihar Crime: डेढ़ वर्ष पहले बगहा में मां बेटी की डबल अपराधियों द्वारा कर दी गयी थी, लेकिन डेढ़ वर्ष बीतने के बाद भी इस हत्याकांड का खुलासा पुलिस अब तक नहीं कर सकी और न ही इस मामले में किसी की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस इस मामले का गुत्थी सुलझाने में विफल साबित हो रही है. हालांकि पुलिस ने इस हत्याकांड में दो-दो बार एसडीपीओ कुमार देवेंद्र के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित कर जांच की थी, लेकिन जांच-पड़ताल के बाद भी अब तक खुलासा नहीं हो सका.

पुत्र ने भी सीएम व पीएम को पत्र लिख कर न्याय की लगाई थी गुहार

मां बेटी की डबल हत्या के बाद मृतका के भाई संतोष तिवारी ने पटखौली थाना में लिखित आवेदन कर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है. वही मृतका के पुत्र ने भी एसपी समेत पुलिस के आला पदाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है. इसके साथ ही सीएम और पीएम मोदी को पत्र भेजकर न्याय मांगा है. बता दें कि पिछले साल 16 जनवरी की सुबह पटखौली थाना क्षेत्र स्थित बगीचा टोला में शोभा तिवारी (45 वर्ष) और उनकी शादीशुदा बेटी खुशबू तिवारी (25 वर्ष) की बेरहमी से हत्या कर दी गयी और साक्ष्य छुपाने की नियत से शवों को जला दिया गया था.

एफएसएल टीम व डॉग स्क्वायड की टीम घटना की कर चुकी है जांच

अपराधियों ने शव को जलाने के लिए लकड़ी का प्रयोग नहीं किया था, बल्कि केमिकल का प्रयोग किया था. जैसे ही इस मामले की जानकारी पुलिस को मिली घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की. एफएसएल टीम, डॉग स्क्वायड और वैज्ञानिक अनुसंधान का सहारा लिया गया. लेकिन डेढ़ वर्ष बाद भी अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर है. हालांकि पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए गहन जाच शुरू कर दी है.

Also Read: गया के आहर में नहाने गए कई बच्चे डूबे, दो बच्चों की मिली लाश, अन्य की तलाश जारी