Bihar Crime: पटना सिटी में दो गुटों के बीच हुई चाकूबाजी, 5 गिरफ्तार

Bihar Crime: घटना की सूचना मिलते ही मालसलामी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में भर्ती कराया है.

By Ashish Jha | June 9, 2025 8:47 AM

Bihar Crime: पटना. पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के छोटी नगला में सोमवार दो गुटों के बीच विवाद के चलते मारपीट और चाकूबाजी की घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया और जांच शुरू कर दी है.

तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी

छोटी नगला इलाके में सोमवार को दो गुटों के बीच किसी विवाद को लेकर हिंसक झड़प हो गई. झड़प में चाकूबाजी भी हुई, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मालसलामी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में भर्ती कराया है.

पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया

पटना सिटी डीएसपी गौरव ने बताया कि दोनों गुटों के लोग अपराधी छवि के हैं. पुलिस ने छापेमारी कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है. विवाद के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है. पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रित किया है.

Also Read: Bihar Land: बिहार में रिजर्व फैसले का चल रहा खेला, सुनवाई खत्म कर मामला लटका रहे DCLR