Bihar Crime: पटना में शादी से इनकार करने पर बॉयफ्रेंड की हत्या, सिलबट्टे से कुचला सिर

Bihar Crime: शादी से इनकार करने पर पटना के कंकड़बाग थाना इलाके के चिरैयाटांड़ में शादीशुदा गर्लफ्रेंड ने सिलबट्टे से कूचकर अपने प्रेमी की हत्या कर दी. इसके बाद पानी भरा मटका लाकर उस पर पटक दिया. वारदात शनिवार देर रात टीपीएस कॉलेज के पास की है.

By Rani Thakur | September 28, 2025 9:25 AM

Bihar Crime: शादी से इनकार करने पर पटना के कंकड़बाग थाना इलाके के चिरैयाटांड़ में शादीशुदा गर्लफ्रेंड ने सिलबट्टे से कूचकर अपने प्रेमी की हत्या कर दी. इसके बाद पानी भरा मटका लाकर उस पर पटक दिया. वारदात शनिवार देर रात टीपीएस कॉलेज के पास की है.

पुलिस को फोन कर कहा- मैंने बॉयफ्रेंड की हत्या की

हत्या के बाद वो लाश के पास घंटों बैठी रही. इसके बाद उसने पटना पुलिस को फोन किया और कहा, ‘मैंने अपने बॉयफ्रेंड की हत्या की है और लाश कमरे में पड़ी है. मृतक का नाम मुरारी कुमार बताया गया है और वह बंगलुरू में कार चलाता था. गत 16 सितंबर को वह पटना आया था. वहीं, आरोपी प्रेमिका का नाम पूजा बताया गया है.

5 साल से चल रहा था अफेयर

जानकारी के अनुसार पूजा अपने पति से अलग अपनी बेटी के साथ इसी इलाके में किराए पर रहती थी. पिछले 5 साल से उसका मुरारी कुमार के साथ अफेयर चल रहा था. मुरारी मोकामा के मोर पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर चार का रहने वाला था, जबकि, पूजा गौरीचक की रहने वाली है.

शादी का झांसा दे रहा था मुरारी

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूजा को अरेस्ट कर लिया है. पूछताछ में पूजा का कहना है कि मुरारी चार साल से उसे शादी का झांसा दे रहा था. इस दशहरा में ही उसने शादी करने की बात कही थी लेकिन शुक्रवार की रात वह बात टालने लगा. इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ.

सोने के बाद किया हमला

पूजा ने आगे बताया कि झगड़ा के बाद जब मुरारी सो गया तो गुस्से में आकर उसके सिर पर सिलबट्टा पटक दिया. इसके बाद लोढ़ा से भी उसके सिर पर कई बार हमला किया. फिर पानी भरा घड़ा लेकर उसके सिर पर पटक दिया. जिसके बाद उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य

खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूजा को गिरफ्तार कर लिया है. मुरारी कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और फिर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं.

इसे भी पढ़ें: यात्रियों को रेलवे की सौगात, बिहार के इन स्टेशनों से चलेंगी 8 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें