Bihar Crime: पुलिस पर हमला मामले में 3 अपराधियों को धर दबोचा, मुख्य आरोपी की अब भी तलाश  

Bihar Crime: बिहार में पुलिस पर हमले को लेकर पिछले दिनों कई खबरें सामने आई. जिसके बाद अब बड़ी कार्रवाई हुई है. दरअसल, पुलिस की टीम ने बिक्रमगंज में 3 अपराधियों को धर दबोच लिया है. साथ ही मुख्य आरोपी की तलाश में पुलिस अब जुट गई है.

By Preeti Dayal | May 1, 2025 12:58 PM

Bihar Crime: बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंच चुका है. पिछले दिनों पुलिस पर ही हमले को लेकर खबर सामने आई थी. जिसके बाद अब रोहतास में बड़ी कार्रवाई भी हो गई है. दरअसल, बिक्रमगंज के कुरैशी मोहल्ला में आज सुबह एसपी रौशन कुमार की टीम सैकड़ों पुलिस के जवान के साथ पहुंची. जहां बड़ी कार्रवाई हुई.

डीएसपी ने दी पूरे मामले की जानकारी

बता दें कि, पुलिस पर हमला के आरोप में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. साथ में एक स्विफ्ट डिजायर कार और एक पल्सर बाइक भी जब्त कर लिया गया. वहीं, इस कार्रवाई के बाद मीडिया से बात करते हुए डीएसपी कुमार संजय ने बताया कि, चार दिन पहले दिनारा थाना क्षेत्र के तोड़ा गांव में हुई दिनेश पांडेय की हत्या में आरोपी तोड़ा गांव निवासी टुन्ना पांडेय की बिक्रमगंज के कुरैशी मोहल्ला में छुपाने की जानकारी मिली. पुलिस आजाद कुरैशी के घर से टुन्ना पांडेय को गिरफ्तार कर ला रही थी, इसी बीच बल प्रयोग कर अपराधी को छुड़ाने की कोशिश हुई.

मुख्य आरोपी नहीं लगा हाथ

आगे यह भी बताया कि, इस मामले में बिक्रमगंज थाने में सात नामजद और दर्जनों अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इसी मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी के नेतृत्व में पुलिस कुरैशी मोहल्ला पहुंची और वहां से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, मुख्य आरोपी आजाद कुरैशी पुलिस के हाथ नहीं लगा.

बिक्रमगंज से संतोष चंद्रकांत की रिपोर्ट

Also Read: Anant Singh: जेल से बाहर आकर विधानसभा चुनाव पर बाहुबली अनंत सिंह का बड़ा दावा, इस सीट पर कर रहे तैयारी !https://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/patna/anant-singh-after-coming-out-of-jail-strongman-anant-singh-made-a-big-claim-for-the-assembly-elections-he-is-preparing-for-this-seat