24 वर्षीय हर्ष वर्धन बने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सबसे युवा अध्यक्ष, नई टीम का होगा गठन
Bihar Cricket Association: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने रविवार को नई कार्यकारिणी का गठन किया।. 24 वर्षीय हर्ष वर्धन को सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाए गए . नई टीम का फोकस क्रिकेट ढांचे को मजबूत करने और युवा खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर अवसर प्रदान करने पर रहेगा.
Bihar Cricket Association: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के रविवार को नई कार्यकारिणी का गठन किया. इस बार 24 वर्षीय हर्ष वर्धन को अध्यक्ष बनाया गया. वे अब तक के सबसे युवा BCA अध्यक्ष हैं और उनके नेतृत्व से क्रिकेट को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
उपाध्यक्ष के रूप में प्रियंका कुमारी, सचिव के रूप में जियाउल अरेफिन, कोषाध्यक्ष के रूप में अभिषेक नंदन और संयुक्त सचिव के रूप में रोहित कुमार चुने गए. समिति प्रबंधन (जिला प्रतिनिधि) का पद राजेश कुमार और गवर्निंग काउंसिल में ज्ञानेश्वर गौतम को मिला. चुनाव प्रक्रिया की निगरानी सेवानिवृत्त आईएएस एम. मुदस्सिर ने की, जिससे यह पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष रही.
युवा नेतृत्व और योजना
हर्ष वर्धन, पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी के पुत्र हैं. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता बिहार में क्रिकेट के ढांचे को मजबूत करना और युवा खिलाड़ियों के लिए नए अवसर पैदा करना है. उनका मानना है कि युवा ऊर्जा और नई सोच से राज्य में क्रिकेट का स्तर बढ़ सकता है.
खिलाड़ियों के लिए अवसर और ट्रायल
BCA ने घोषणा की है कि 30 सितंबर से पटना के मोइन-उल-हक स्टेडियम में सीनियर और अंडर-23 टीमों के चयन ट्रायल और प्रशिक्षण शिविर शुरू होंगे. इससे नए और उभरते खिलाड़ी अपने कौशल को प्रदर्शित कर सकेंगे और राज्य की टीम में जगह बनाने का मौका पाएंगे.
नई टीम का मुख्य फोकस क्रिकेट की बुनियादी सुविधाओं और जमीनी स्तर पर खेल का विकास करना है. संगठन का मानना है कि सामूहिक प्रयास और युवा नेतृत्व से बिहार क्रिकेट नई ऊंचाइयों तक पहुंच सकता है. राज्य के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह देखा जा रहा है और सभी उम्मीद कर रहे हैं कि नई टीम से खेल में पारदर्शिता और विकास आएगा.
