Coronavirus Pandemic, Bihar News Update : CM नीतीश का निर्देश, बाहर से बिहार आ रहे लोगों का अधिक से अधिक संख्या में कोरोना जांच करें

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोविड-19 महामारी के प्रभावी नियंत्रण, निगरानी एवं रोकथाम के लिए सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये राज्य के सभी जिलाधिकारी और आरक्षी अधीक्षकों से बात की. मुख्यमंत्री ने इस दौरान अधिकारियों को जरूरी निर्देश देते हुए कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में कोरोना संक्रमण से लोगों की सुरक्षा के लिए ग्राम पंचायतों के सभी परिवारों को सरकार की तरफ से साबुन और चार मॉस्क दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि माइकिंग के माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमण के संबंध में ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाये.

By Samir Kumar | May 11, 2020 4:25 PM

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोविड-19 महामारी के प्रभावी नियंत्रण, निगरानी एवं रोकथाम के लिए सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये राज्य के सभी जिलाधिकारी और आरक्षी अधीक्षकों से बात की. मुख्यमंत्री ने इस दौरान अधिकारियों को जरूरी निर्देश देते हुए कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में कोरोना संक्रमण से लोगों की सुरक्षा के लिए ग्राम पंचायतों के सभी परिवारों को सरकार की तरफ से साबुन और चार मॉस्क दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि माइकिंग के माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमण के संबंध में ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाये.

सीएम नीतीश ने कहा कि सात दिनों के अंदर अन्य राज्यों से प्रदेश आनेवाले बिहार के इच्छुक लोगों के वापस आने की पूरी व्यवस्था की जाये. इसके लिए रेलवे तथा अन्य राज्यों के साथ समन्वय स्थापित कर सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि पटना तथा अन्य शहरों में फंसे लोगों को वापस भेजने के लिए समुचित व्यवस्था करें तथा गाइडलाइंस के अनुरूप एसओपी में प्रावधान करते हुए इससे सभी को अवगत करायें.

नीतीश कुमार ने कहा कि बाहर से आ रहे लोगों की रैंडम कोरोना जांच से काम नहीं चलेगा. बाहर से आ रहे लोगों का अधिक से अधिक संख्या में कोरोना जांच की जाये. इसके लिए पूरी तैयारी करें. जांच की क्षमता बढ़ाएं, तभी कोरोना चेन को तोड़ा जा सकेगा. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में निर्धारित गाइडलाइन का पालन करते हुए तेजी लायी जाये. निर्माण सामग्रियों (बालू, गिट्टी, सीमेंट एवं ईंट) की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया जाये.

सीएम नीतीश ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन के कार्यों को बढ़ाएं. सभी जिलाधिकारी इसका अनुश्रवण करें. स्किल सर्वे के आधार पर रोजगार सृजन की कार्रवाई की जाये. आवश्यकतानुसार इनसे संबंधित निर्माण इकाईयों की स्थापना राज्य में ही करने हेतु समुचित कार्रवाई की जाये तथा राज्य में संचालित इकाइयों की भी क्षमता बढ़ा कर श्रमिकों को उनके स्किल के अनुरूप रोजगार उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाये, ताकि यहीं पर उन्हें स्थायी रूप से रोजगार उपलब्ध कराया जा सके. किये जा रहे स्किल सर्वे के कार्यों में तेजी लायी जाये.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाहर से आ रहे लोगों की बड़ी संख्या को देखते हुए प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर क्वारेंटिन सेंटर की संख्या उसी अनुपात में बढ़ायी जाये. जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक इसका अनुश्रवण करेंगे. क्वारेंटिन सेंटरों पर साबुन, सेनिटाइजर आदि की व्यवस्था पर्याप्त संख्या में हो, इसे सुनिश्चित किया जाये. सभी जिलों में आइसोलेशन बेड की संख्या बढ़ायी जाये. सभी जिलों में कोरोना टेस्टिंग की व्यवस्था उपलब्ध हो इसके लिए आवश्यक कार्रवाई करें. बढ़ते हुए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए अतिरिक्त वेंटिलेटर्स की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये.

सीएम ने कहा कि अभी तक बिहार को कम संख्या में जांच किट्स मिल रही हैं, क्योंकि राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम है. बाहर से आ रहे लोगों के कारण कोरोना संक्रमण बढ़ रही है. इसे देखते हुए अधिक संख्या में जांच किट्स की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये. उन्होंने कहा कि फसल क्षति के लिए दिये जा रहे कृषि इनपुट अनुदान के वितरण में तेजी लाएं.

Also Read: Shramik Special Train Bihar Updates : सूरत से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से गया पहुंचे करीब 1200 यात्री, कोटा में फंसे छात्रों को लेकर सीवान पहुंची ट्रेन

Next Article

Exit mobile version