महिलाओं और विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब बिहार में सिटी बसों में सफर होगा और भी सस्ता
Bihar City Bus Fare Discount: बिहार सरकार ने महिलाओं, छात्रों और ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए सिटी बसों में रियायती पास सुविधा शुरू की है. अब एसी और नॉन एसी बसों में कम किराए में सफर संभव होगा. डिजिटल और ऑफलाइन पास की सुविधा के साथ ही बसों में लाइव ट्रैकिंग, ऑनलाइन पेमेंट और चार्जिंग पॉइंट की सुविधा भी मिलेगी.
Bihar City Bus Fare Discount: बिहार सरकार ने यातायात सुविधा को और बेहतर बनाने के लिए सिटी बस सेवा में अहम बदलाव किए हैं. अब महिलाओं, विद्यार्थियों और ट्रांसजेंडर समुदाय को सिटी बस में रियायती पास की सुविधा मिलेगी. यह सुविधा राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में लागू होगी. खास बात यह है कि यह छूट एसी और नॉन-एसी दोनों बसों में उपलब्ध होगी.
166 नई सिटी बसें होंगी शामिल
बिहार में यातायात को सुगम बनाने के लिए 166 नई सिटी बसें चलाई जाएंगी. इसके अलावा पहले से संचालित बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की सभी बसों में यह सुविधा लागू होगी. सरकार ने एसी और नॉन-एसी बसों के लिए पास की दरें भी निर्धारित कर दी हैं.
महिलाओं और विद्यार्थियों को विशेष छूट
नए नियमों के तहत महिलाओं को सिटी बस में विशेष छूट मिलेगी. सीट आरक्षण के साथ ही उनके किराए में भी कमी की गई है. वहीं, कॉलेज और स्कूल के छात्र-छात्राओं को भी सस्ते मासिक पास की सुविधा दी गई है.
मासिक पास की दरें
| श्रेणी | नॉन-एसी (रु.) | एसी (रु.) |
|---|---|---|
| सामान्य | 600 | 900 |
| महिला | 550 | 850 |
| ट्रांसजेंडर | 550 | 850 |
| छात्र | 500 | 750 |
| छात्रा | 450 | 700 |
पास बनवाने की सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन
यात्रियों की सुविधा के लिए अब मासिक पास ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से प्राप्त किया जा सकता है. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के ‘चलो एप’ के माध्यम से मोबाइल पास खरीदा जा सकता है. वहीं, ऑफलाइन पास बांकीपुर बस स्टैंड से भी उपलब्ध होगा.
बस की लोकेशन ट्रैक करने की सुविधा
अब यात्रियों को अपनी बस की सही जानकारी मिलने में कोई परेशानी नहीं होगी. इसके लिए क्यूआर कोड की सुविधा दी गई है, जिससे बस का लाइव लोकेशन ट्रैक किया जा सकता है. सभी बसों में GPS सिस्टम लगाया गया है, जिससे बस की रियल टाइम लोकेशन देखी जा सकेगी.
यात्रियों के लिए अतिरिक्त सुविधाएं
- मोबाइल चार्जिंग की सुविधा
- बारकोड स्कैन कर ऑनलाइन भुगतान
- कार्ड के माध्यम से टिकट बुकिंग
ये भी पढ़े: बिहार में ताबड़तोड़ एनकाउंटर का दौर शुरू, टॉप-10 अपराधियों का लिस्ट तैयार
बिहार सरकार का यह कदम महिलाओं, विद्यार्थियों और ट्रांसजेंडर समुदाय को बेहतर यातायात सुविधा देने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है. सरकार की यह पहल न केवल यात्रा को आसान बनाएगी, बल्कि सार्वजनिक परिवहन को भी अधिक सुलभ और आधुनिक बनाएगी.
