Bihar Chunav: समर्थकों ने घेरी लालू-तेजस्वी की गाड़ी, मसौढ़ी विधायक की टिकट काटने की मांग, VIDEO

Bihar Chunav: लालू यादव, राबड़ी और तेजस्वी यादव आज दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. राबड़ी आवास से निकलते वक्त आरजेडी समर्थकों ने लालू परिवार की गाड़ी को घेर लिया और नारे लगाने लगे. समर्थक मसौढ़ी विधायक की टिकट काटने की मांग कर रहे थे. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | October 12, 2025 1:25 PM

Bihar Chunav: राजद सुप्रीमो लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव आज दिल्ली के लिए रवाना हो गये हैं. जब लालू परिवार एक ही गाड़ी में बैठकर पटना से दिल्ली के लिए आवास से निकल रहे थे, उसी वक्त मसौढ़ी से आए आरजेडी कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और जमकर हंगामा किया. कार्यकर्ता मसौढ़ी की विधायक रेखा पासवान का टिकट काटने की मांग को लेकर कई दिनों से नाराज हैं और आज उन्होंने लालू यादव के सामने अपनी नाराजगी खुलकर दिखाई. स्थिति बेकाबू होती देख सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभाला और कार्यकर्ताओं को गाड़ी के सामने से हटाया.

बीजेपी ने बुलायी चुनाव समिति की बैठक

बीते दिन यानी शनिवार को दिनभर बिहार का राजनीतिक पारा चढ़ा रहा है. मीटिंग का दौर देखने को मिला. एक तरफ उपेंद्र कुशवाहा नाराज नजर आए तो दूसरी तरफ वीआईपी और कांग्रेस में बात नहीं बनने की खबर सामने आई. वहीं आज बीजेपी ने अपने केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलायी है. साथ ही कांग्रेस ने भी आज मीटिंग रखी है. कयास लगाये जा रहे हैं कि आज बीजेपी शाम तक अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर सकती है. वहीं महागठबंधन की ओर से कल यानी सोमवार को लिस्ट जारी किया जा सकता है. 

14 नवंबर के बाद बिहार से बेरोजगारी होगी खत्म: तेजस्वी

दिल्ली के लिए निकले तेजस्वी यादव ने पटना एयरपोर्ट पर सीट शेयरिंग को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि महागठबंधन में सब ठीक है. बीजेपी में खलबली है. तेजस्वी ने आगे कहा कि जिस परिवार के पास सरकारी नौकरी नहीं है, उस परिवार को सरकारी नौकरी मिलेगी. 14 नवंबर के बाद से बिहार से बेरोजगारी खत्म होने लगेगी.

ALSO READ: Bihar Election 2025: मुकेश सहनी के पोस्टर से महागठबंधन OUT! लिखा- ऐसी सरकार बनाएंगे, जहां सबका सम्मान हो…